विश्व नंबर एक और शीर्ष वरीय बेलारूस की आर्यन सबालेंका ने वर्ष 2025 की शुरुआत खिताबी जीत के साथ की है। सबालेंका ने रूस की पोलीना कुदरमेतोवा को तीन सेटों के संघर्ष में 4-6, 6-3, 6-2 से हराकर ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। सबालेंका की कोशिश अब 12 जनवरी से शुरू हो रहे लगातार तीसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपन के खिताब को जीतने की होगी। लगातार दो बार की विजेता सबालेंका अगर ऐसा कर पाती हैं तो स्विटजरलैंड की मार्टिन हिंगिस के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी होंगी। हिंगिस ने 1997 से 1999 तक लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था। ब्रिसबेन में बीते वर्ष सबालेंका को फाइनल में कजाखस्तान की एलीना रिबाकीना के हाथों हार मिली थी।
Trending Videos
कुदरमेतोवा ने शानदार टेनिस खेली
सबालेंका ने कुदरमेतोवा के खिलाफ धीमी शुरुआत की। उन्होंने दो बार सर्विस गंवाकर पहला सेट खोया। विश्व नंबर 107 कुदरमेतोवा ने बेसलाइन से अपने जोरदार स्ट्रोक से सबालेंका को परेशान करके रखा। हालांकि अगले दो सेटों में सबालेंका ने तेज ग्राउंड स्ट्रोक से दबदबा बना लिया। सबालेंका ने भी कहा, कुदरमेतोवा ने शानदार टेनिस खेली। वह फाइनल में खेलने की हकदार थीं और जिस तरह वह टेनिस खेल रहीं, अगर वह ऐसा ही करती रहीं तो जल्द शीर्ष 50 में होंगी। यह शानदार मैच था और मैं इसे जीतकर बेहद खुश हूं।
लेहका ने पुरुष एकल का खिताब जीता
चेक गणराज्य के जीरी लेहका ने पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। फाइनल में जब वह 4-1 की बढ़त पर थे। उस दौरान अमेरिकी रीली ओपेल्का ने कलाई में चोट के चलते मुकाबला छोड़ दिया। छह फुट 11 इंच लंबे ओपेल्का ने क्वार्टर फाइनल में जोकोविच को हराकर उलटफेर किया था और सेमीफाइनल में पेरीकार्ड को हराने के दौरान उनकी कलाई में समस्या आई। ओपेल्का का 2022 में कूल्हे का आपरेशन हुआ था और उन्होंने हाल ही में टेनिस कोर्ट पर वापसी की है। लेहका को सेमीफाइनल में दूसरी वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव के हाथों वॉक ओवर मिला था, जब वह 6-4, 4-4 की बढ़त पर थे।