देवरिया उत्तर प्रदेश स्थित सलेमपुर क्षेत्र के रहने वाले नित्या प्रजापति ने अपनी बल्लेबाजी से टेनिस बॉल क्रिकेट में तूफान मचा रखा है। बाएं हत्था बल्लेबाज नित्या ने हाल ही में 70 गेंदों में 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़ दिये। बाउंड्रीज से सजी इस पारी ने मैच के दर्शकों समेत क्रिकेट के विशेषज्ञों का ध्यान भी आकर्षित किया है। नित्या ने बीते दशक में देश के लगभग सभी बड़े टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट खेले हैं। जिनमें जामिया कप, बलरामपुर प्रीमियर लीग, एचएम ग्रीन सिटी टूर्नामेंट आजमगढ़, मैनपारपुर कप यूपीसीएल (उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग) आदि शामिल हैं। नित्या ने अब तक तकरीबन 800 मैच खेलकर 20 हजार से अधिक रन बनाए हैं। जिनमें कई अर्धशतक और शतक शामिल हैं। क्रिकेट के प्रति जुनून और समर्पण ने आज नित्या को प्रदेश के साथ -साथ राष्ट्रीय पटल पर भी पहचान दिलाई है।
ट्रायल के लिए रजिस्टर कर आप भी बना सकते हैं नित्या की तरह क्रिकेट में कॅरिअर
अगर आप भी क्रिकेट खेलते हैं और सलेमपुर के नित्या की तरह क्रिकेट में अपना कॅरिअर बनाने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपके लिए अमर उजाला और एलएलसी एक बेहतरीन अवसर लेके आये हैं। जिसके जरिये आप उत्तर प्रदेश में अपने प्रदर्शन का लोहा बनबा सकते हैं। दरअसल यूपी की राजधानी लखनऊ में अमर उजाला और एलएलसी मिलकर एलएलसीटेन10 क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसके लिए राज्य के 11 शहरों में ट्रॉयल प्रक्रिया 15 जनवरी को शुरू होने जा रही है। 15 जनवरी के बाद दूसरा ट्रायल डे 19 जनवरी का होगा। तो ये मौका अपने हाथ से जाने न दें अभी इस लिंक पर LLCTEN10 विजिट कर ट्रायल के लिए पंजीकरण करें।
क्या है एलएलसीटेन10 लीग
एलएलसीटेन10 लीग 10-10 ओवर फॉर्मेट में आयोजित की जा रही है। जिसकी ट्रॉफी का कश्मीर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर व क्रिकेटर रवि शास्त्री, सैयद किरमानी और इरफान पठान ने किया है। इस लीग में इरफान पठान, क्रिस गेल, ब्रेटली, हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी खेलने वाली टीमों को मेंटर करेंगे।
20 करोड़ लोगों तक पहुंचेगी आपके हुनर की खबर
एलएलसीटेन10 लीग के सभी मैचों का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। साथ ही अखबार और वेबसाइट में भी इसकी खबरें आपको पढ़ने को मिलेंगी। अगर आपका लीग में चयन होता है तो तकरीबन 20 करोड़ हिंदुस्तानियों तक आपकी खबर रेडियो, टीवी और अखबार के जरिये पहुंचेगी। इस टूर्नामेंट पर क्रिकेट की राष्ट्रीय टीम, स्टेट लेवल टीम के चयनकर्ताओं की भी निगाह रहेगी। क्योंकि एलएलसीटेन10 टूर्नामेंट भारत के टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन से अधिकृत है। ट्रॉयल से टूर्नामेंट के मैचेज तक फेडरेशन के अधिकारी खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखेंगे।
- एलएलसीटेन10 में खेलने वाले हर खिलाड़ी का नीलामी के लिए बेस प्राइज 25 हजार रुपये होगा।
- टूर्नामेंट के टॉप 25 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के लिए ट्रॉयल देने का मौका मिलेगा।
- उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में खेलने का मौका भी आपको मिलेगा। लीग में खेलने वाले टॉप प्लेयर इसके लिए भी ट्रॉयल दे सकते हैं।
ट्रायल के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
अगर आप एलएलसीटेन10 का हिस्सा बनना चाहते हैं तो www.llcten10.com पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। यहां आपको लीग के बारे में पूरी जानकारी, नियम व शर्ते भी पढ़ने को मिल जाएंगी।
कितनी टीमें ले रहीं हिस्सा
एलएलसीटेन10 लीग में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इनके नाम फाइनल हो चुके हैं। जोकि इस प्रकार हैं।
1-कानपुर चीफ्स
2-IIMT मेरठ इन्वेडर्स
3-KRASA लखनऊ पैंथर्स
4-वेंटकटेश्वरा लायंस मुरादाबाद
5-जीएल बजाज नोएडा सुपर स्ट्राइकर्स
6-जीएल बजाज आगरा सुपर चैलेंजर्स
7-बुंदेलखंड ब्लास्टर्स झांसी
8-ब्रज वॉरियर्स आगरा
9-काशी नाइट्स वाराणसी
10-नेक्सजेन गाजियाबाद टाइगर्स
11-इनवर्टिस बरेली ब्लास्टर्स
12-डे-स्प्रिंग इगल्स लखनऊ
एलएलसी से जुड़े बड़े ब्रांड
- एसजी स्पोर्ट्स
- नमस्ते इंडिया
- गैलेंट ग्रुप
- स्वीटी बाई एमआर ग्रुप
- बैधनाथ ग्रुप
- उत्कर्ष बैंक
- जीएल बजाज
- केरासा
- आईआईएमटी
- रेडचीफ
- इनवर्टिस
- नेक्सजेन इनर्जिया
- बिग एफएम
- टीबीसीएफआई
हर टीम में कितने खिलाड़ी खेलेंगे
हर टीम में 16 खिलाड़ी चुने जाएंगे। जिसमें 10 खिलाड़ी उत्तर प्रदेश और 6 खिलाड़ी यूपी से बाहर के राज्यों के होंगे। मेंटर, टीम प्रबंधन द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन लीग, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में खेलेगी।
लखनऊ में खेले जाएंगे सभी मैच
लीग के सभी मैच लखनऊ में खेले जाएंगे। 12 टीमों के खिलाड़ियों की रुकने की व्यवस्था एलएलसीटेन10 द्वारा लखनऊ में ही की जाएगी।
हर खिलाड़ी को मिलेगा सर्टिफिकेट
एलएलसीटेन10 खेलने वाले हर खिलाड़ी को टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया से प्रमाणपत्र दिया जाएगा।