[ad_1]
प्रतापगढ़। जिले की थाना छोटी सादड़ी एवं जलोदा जागीर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक बिना नंबरी बोलेरो पिकअप से 1.46 करोड रुपए कीमत का 974 किलो 530 ग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त कर आरोपी पूनम चंद उर्फ गुड़ा मीणा पुत्र हेमराज (40) निवासी साकरिया थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है।
आईजी बांसवाडा रेंज एस परिमला के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत् जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में एएसपी पर्वतसिंह व सीओ गोपाल लाल के सुपरविजन में एसएचओ छोटीसादड़ी तेजकरण व एसएचओ जलोदा जागीर मांगी लाल के संयुक्त नेतृत्व में गुरुवार को एक बिना नम्बरी बोलेरो मैक्सी ट्रैकप्लस में 49 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 974 किलो 530 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर अभियुक्त पुनमचन्द उर्फ गुडा मीणा को गिरफ्तार किया गया।
एसपी बंसल ने बताया कि गुरुवार को एसएचओ तेजकरण द्वारा बरवाडा देवल फंटे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप तेजगति से छोटीसादडी की तरफ से आई। पुलिस को देख पिकअप चालक जाप्ता के ऊपर वाहन चढाने की कोशिश कर पिकअप जलोदाजागीर की तरफ भगाकर ले गया।
इस पर एसएचओ तेजकरण ने तुरंत एसपी बंसल को अवगत कराया। जिनके निर्देश पर एसएचओ जलोदा जागीर मांगी लाल को सूचना दी। राजपुरा फंटे के पास बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप की घेराबंदी कर थाना छोटी सादड़ी व जलोदा जागीर पुलिस ने रूकवाया। पिकअप में रखे 49 प्लास्टिक के कटटो से 974.530 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त कर अभियुक्त पुनमचन्द्र उर्फ गुडा को मादक पदार्थ की तस्करी एवं पुलिस जाप्ते के ऊपर जान से मारने की नियत से पिकअप चढाने के मामले में गिरफ्तार किया गया। थाना जलोदाजागीर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link