UP Lok Sabha Chunav 4th Phase Voting Poll Percentage: यूपी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है। ये सीटें हैं-शाहजहांपुर सु., खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई सु., मिश्रिख सु., उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा सु., कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच सु.। इनमें से चार सीटें सुरक्षित हैं। 2019 के पिछले चुनाव में इन सभी 13 सीटों पर भाजपा जीती थी। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जितने भी वोटर मतदान केन्द्र की लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट देने का अधिकार होगा।
सबसे अहम चुनाव कन्नौज का है, जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक आमने-सामने हैं। धौरहरा से भाजपा की मौजूदा सांसद रेखा वर्मा, उन्नाव से साक्षी महाराज, इटावा सु. से रामशंकर कठेरिया, अकबरपुर से देवेन्द्र सिंह भोले, हरदोई सु. से जय प्रकाश रावत, शाहजहांपुर सु. से अरुण कुमार सागर को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इस तरह से इस चौथे चरण में भाजपा के कुल आठ सांसद चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से केन्द्रीय राज्यमंत्री भी हैं। उन्नाव में मौजूदा सांसद स्वामी साक्षी महाराज के खिलाफ अन्नू टंडन सपा से उम्मीदवार हैं। इटावा लोकसभा सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद डा. रामशंकर कठेरिया चुनाव लड़ रहे हैं। मौजूदा मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी खीरी से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
UP Lok Sabha Chunav Live: शाहजहांपुर में शाम छह बजे तक का मतदान प्रतिशत
बरेली मतदान अलर्ट
सुबह 6:00 बजे तक मतदान
शाहजहांपुर: 53.34%
खीरी: 00%
धौरहरा: 00%
UP Lok Sabha Chunav Live: कानपुर, उन्नाव समेत अन्य सीटों पर शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत
UP Lok Sabha Chunav Live: सबसे कम मतदान कानपुर में हुआ है वहीं सबसे ज्यादा कन्नौज में वोट पड़े हैं।
कानपुर- 50.81%
अकबरपुर-54.82%
उन्नाव–53.90%
हरदोई-55.67%
मिश्रिख-54.4%
फर्रुखाबाद-56.93%
कन्नौज-59.06%
इटावा- 54.33%
UP Lok Sabha Chunav Live: शाम पांच बजे तक खीरी और धौरहरा का मतदान प्रतिशत
खीरी-62.81 प्रतिशत
धौरहरा-62.73 प्रतिशत
UP Lok Sabha Chunav Live: शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत
मिश्रिख- 54.56 प्रतिशत
हरदोई- 55.57 प्रतिशत
शाहजहांहापुर- 51.32 प्रतिशत
UP Lok Sabha Chunav Live: सपा ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया एजेंट को पीटने का आरोप
UP Lok Sabha Chunav Live: सपा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि कन्नौज लोकसभा की छिबरामऊ विधानसभा में बूथ संख्या 181, 182 पर भाजपा के लोगों ने सपा के एजेंट की बुरी तरह पिटाई की. साथ ही पुलिस ने पीड़ित एजेंट को गिरफ्तार करवा दिया।
UP Lok Sabha Chunav Live: तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत
UP Lok Sabha Chunav Live: यूपी के 13 सीटों पर हो रहे चुनाव में दोपहर तीन बजे तक 48.41 प्रतिशत वोटिंग संपन्न हुई।
शाहजहाँपुर- 44.24 प्रतिशत
खीरी – 53.97 प्रतिशत
धौरहरा – 54.05 प्रतिशत
सीतापुर – 52.97 प्रतिशत
हरदोई – 47.99 प्रतिशत
मिश्रिख – 47.04 प्रतिशत
उन्नाव – 46.56 प्रतिशत
फर्रूखाबाद – 49.7 प्रतिशत
इटावा – 46.9 प्रतिशत
कन्नौज – 54.73 प्रतिशत
कानपुर – 4.44 प्रतिशत
अकबरपुर – 46.3 प्रतिशत
बहराइच – 49.40 प्रतिशत
विधानसभा उप-निर्वाचन क्षेत्र
ददरौल – 47.58 प्रतिशत
UP Lok Sabha Chunav Live: बीजेपी का आरोप, सपाई गुंडों के आगे पुलिस प्रशासन नतमस्तक
UP Lok Sabha Chunav Live: बीजेपी ने आरोप लगाया है की कन्नौज में समाजवादी पार्टी के गुंडों के सामने पुलिस प्रशासन नतमस्तक हो गया है। बीजेपी ने शिकायत की है तमाम बूथ कैप्चर किए जा रहे हैं।
UP Lok Sabha Chunav Live: शाहजहांपुर में तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत
UP Lok Sabha Chunav Live: शाहजहांपुर में दोपहर तीन बजे तक 43.79% मतदान संपन्न हुआ है।
UP Lok Sabha Chunav Live: सुब्रत पाठक ने सपा पर बूथ कैप्चरिंग का लगया आरोप
UP Lok Sabha Chunav Live: कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने सपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगया है। उन्होंने निर्वाचन आयोग को इस संबंध में 10 से अधिक पत्र लिखा है।
UP Lok Sabha Chunav Live: कन्नौज के बूथों पर पहुंचे सपा प्रमुख, वोटिंग ट्रेंड की ली जानकारी
UP Lok Sabha Chunav Live: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज में बूथों पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। साथ ही वोटिंग ट्रेंड की जानकारी भी ली। उन्होंने यहां कहा कि जनता खुद निक पड़ी डालने। मैं नहीं आना चाहता था लेकिन बीजेपी के लोग घूम रहे जगह-जगह तो मैं भी आ गया।
UP Lok Sabha Chunav Live: सपा का आरोप, इटावा के जिला पंचायत सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया
UP Lok Sabha Chunav Live: समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया है कि इटावा लोकसभा की इटावा विधानसभा में बूथ संख्या 385 पर उनके जिला पंचायत सदस्य को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार किया गया है।
UP Lok Sabha Chunav Live: कानपुर में सुबह दिखा जोश, दोपहर में मतदान हुआ धीमा
UP Lok Sabha Chunav Live: कानपुर संसदीय सीट पर मतदान करने में सुबह तो कुछ जोश दिखा मगर दोपहर होते-होते रफ्तार बहुत धीमी हो गई। दोपहर बाद 1 बजे तक यहां सिर्फ 33.79 % ही मतदान हो सका। वहीं इसी जिले की अकबरपुर संसदीय क्षेत्र में एक बजे तक 38.2% वोट पड़े हैं। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ियां भी मिली हैं। लगभग हर बूथ से तमाम मतदाताओं को निराश होकर घर लौटना पड़ा क्योंकि लिस्ट में नाम ही नहीं था
UP Lok Sabha Chunav Live:एक बजे तक मतदान प्रतिशत
कानपुर: 33.79%
अकबरपुर: 38.2%
हरदोई: 39.72 %
मिश्रिख: 38.82 %
कन्नौज: 43.14%
उन्नाव: 38.60%
इटावा: 37.68%
फर्रुखाबाद: 40.39%
UP Lok Sabha Chunav Live: दोपहर 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत
शाहजहांपुर: 36.39%
खीरी-43.35%
धौरहरा-43.09%
UP Lok Sabha Chunav Live: बहराइच में कई जगहों पर ईवीएम खराब
UP Lok Sabha Chunav Live:यूपी लोकसभा चुनाव को लेकर कई जिलों में जहां लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं बहराइच लोकसभा क्षेत्र में कई जगह ईवीएम खराब पाई गई। इसके चलते कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित रहा।
UP Lok Sabha Chunav Live:गड़बड़ी होने का आरोप लगाया
UP Lok Sabha Chunav Live:यूपी के शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने चुनाव में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि कई जगह पर मतदाता सूची और ईवीएम में गड़बड़ी की जा रही है।
UP Lok Sabha Chunav Live: पोलिंग बूथ के करीबी गन्ने के खेत मे छिपा तेंदुए ले तीन को जख्मी किया
UP Lok Sabha Chunav Live: लखीमपुर में पोलिंग बूथ के करीबी गन्ने के खेत मे छिपा तेंदुए ले तीन को जख्मी कर दिया। -निघासन इलाके के सिंगहा कला गांव में रविवार 12 बजे की घटना है। एक घर मे घुसकर तेंदुए ने हमला किया।
UP Lok Sabha Chunav Live: भाजपा के लिए वोट डलवाने से मना करने पर सिंधौली प्रधान के भाई को पीटा
UP Lok Sabha Chunav Live: सिधौली ग्राम पंचायत के प्रधान पिंटू वर्मा के छोटे भाई बीपी वर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह कस्बे में पेट्रोल पंप के पास अपनी गाड़ी का पंचर जुड़वा रहे थे। इसी दौरान कस्बे के ही रहने वाला एक कथित फौजी आया और उसने कहा कि तुम गांव के प्रधान हो भाजपा के लिए वोट दो और दिलवाओ। जब बीपी ने कहा कि मतदान अपने मन का है ।जो जिसे चाहे उसे मतदान करें मैं किसी से कुछ नहीं कह सकता हूं। तभी आरोपी ने गाली गलौज के साथ बीपी के साथ मारपीट भी की।
UP Lok Sabha Chunav Live: 11 बजे तक मतदान प्रतिशत अपडेट
1-कानपुर
11.00 बजे- 21.36%
2-अकबरपुर
11.00 बजे- 25.63%
3-उन्नाव
11.00 बजे-27.09%
4-हरदोई
11.00 बजे-27.10 %
5-मिश्रिख
11.00 बजे-26.9
6-फर्रुखाबाद
11.00 बजे-27.09%
7-कन्नौज
11.00 बजे-30.99
8-इटावा
11.00 बजे-24.68
UP Lok Sabha Chunav Live:मतदाताओं ने सुस्ती तोड़ी, धूप के साथ चढ़ा मतदान
UP Lok Sabha Chunav Live:सीतापुर लोकसभा निर्वाचन के लिए हो रहे मतदान को लेकर सुबह की सुस्ती थोड़ी टूटी। मतदाता घर से निकले। जिले में तीन लोकसभा 11 बजे तक सीतापुर लोकसभा का कुल मतदान 29.29 प्रतिशत हो गया था। जबकि नौ बजे तक 14 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ था। हालांकि जैसे जैसे दिन चढ़ रहा है वैसे मतदाता निकल रहे हैं। शारदा नदी के टापू पर बसे एक गांव से लोग नदी पार करके वोट डालने आए। शहरी इलाकों में अधिकतर मतदान केन्द्रों सुबह 10 बजे ही लाइन खत्म हो गई। वहीं ग्रामीण इलाकों में लाइन लगी रही। पिसावां ब्लाक के बाजनगर गांव के एक मजरा करमल कुइयां के लोगों ने गांव गांव में ग्रामीणों द्वारा वोट का बहिष्कार कर दिया। यहां 547 वोट है।
– India Samachar
[ad_2]
यह पोस्ट सबसे पहले लाइव हिंदुस्तान डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने लाइव हिंदुस्तान डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में लाइव हिंदुस्तान डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live hindustan.Source link