
दिल्ली-NCR में चली धूल भरी आंधी
दिल्ली में अचानक से मौसम में बदलाव आया है. यहां मौसम काफी सुहाना हो गया है. धूल भरी आंधी के साथ काफी तेज रफ्तार से हवाएं चल रही है. कई जगह बिजली भी कड़क रही है. मौसम के बदलते मिजाज से इस बात की आशंका जताई जा रही है की जल्द ही तेज बारिश हो सकती है. कई जगह बादलों की गरज सुनाई दे रही है. इसी के साथ तापमान में गिरावट आई है.
बता दें कि मौसम खराब हो जाने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली नौ उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली आने वाली कुछ उड़ानों को जयपुर भेज दिया गया है. वहीं मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के मद्देनजर लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी.
आईएमडी ने जारी की एडवाइजरी
आईएमडी ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि लोग घरों के अंदर ही रहें, अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें. आईएमडी ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी. मई का महीना शुरू होते ही लोगों को अक्सर यही शिकायत रहती है की काश कहीं बारिश की एक बूंद गिर जाए और इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाए. तो दिल्ली वालों की ये दुआ आज कुबूल हो गई.
Gusty Winds (at 2200 hrs IST of today) reported (kmph) over Delhi: Ujwa 77 kmph; Jafarpur 57 kmph; Lodhi road 61 kmph; Pragati Maidan 63 kmph; Pitampura 57 kmph; Narayana 50 kmph; Najafgarh 40 kmph.#WeatherUpdate pic.twitter.com/xnlYW8lNga
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 10, 2024
गर्मी से मिली राहत
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर और आस-पास के इलाकों में काफी तेज आंधी ने दस्तक दी. आंधी का आलम ये था की लोगों की छतों से कहीं टीन उड़ गई तो किसी के कपड़े. किसी को इस बात की आशंका नहीं थी की मौसम इस तरह से करवट लेगा. तेज हवाओं के चलते शहर के कई इलाकों में पेड़ उखड़ने की घटनाएं दर्ज की गई हैं.
#WATCH | Delhi: Traffic affected as trees fell after gusty winds hit National Capital & the adjoining areas.
(Visuals from 11 Murti Marg) pic.twitter.com/jKEcgE9Xtm
— ANI (@ANI) May 10, 2024
धूल भरी आंधी संग चली तेज हवाएं
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की देर रात मौसम ने पलटी मारी. धूल भरी आंधी के साथ काफी जोर से हवा चली. साथ ही कई जगह बिजली कड़कने की आवाजों से भी लोग थर्रा गए. काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और बहुत तेज हवा के साथ बारिश की बूंदे गिरी तो लगा मानो जैसे किसी ने तीर मारा हो. बाहर का नजारा ऐसा था की हर तरफ केवल धूल ही धूल दिखाई दे रही थी.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ऐसे मौसम में जो जहां था वहीं रूक गया. आपको बता दें की मौसम विभाग ने 9 से 13 मई के लिए दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में तेज बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग का कहना है की उत्तर भारत में बारिश से पारा नीचे गिर सकता है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में ऐसे ही मौसम बदलने के आसार हैं.
आंधी-तूफान का उड़ानों पर भी असर
वहीं खराब मौसम के बीच हवाई यात्रा पर भी असर पड़ा है. राजधानी दिल्ली समते आसपास के इलाकों में तेज आंधी-तूफान के कारण दिल्ली आने वाली कई फ्लाइट्स डायवर्ट कर दी गई हैं. खराब मौसम के कारण उड़ानें जयपुर डायवर्ट की गई हैं. एयर इंडिया की दो उड़ानें डायवर्ट हुई हैं.
आंधी की वजह से दो गाड़ियों के ऊपर गिरा साइन बोर्ड
दिल्ली में आंधी और गरज के साथ बारिश होने के दौरान द्वारका मोड़ इलाके में एक बड़ा साइन बोर्ड गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक एम्बुलेंस समेत दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. डीएफएस के अधिकारियों के मुताबिक, रात करीब सवा 10 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.अधिकारी ने बताया कि घटना में कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस की टीम और अन्य बचाव दल भी पहुंच गए हैं.
तेज आंधी से शटरिंग गिरी, चार मजदूर घायल
उत्तर प्रदेश के नोएडा में देर रात तेज आंधी की वजह से एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे चार मजदूर दब गए.पुलिस के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास स्थित एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे चार मजदूर दब गए. मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link