CSK vs RR Live Score IPL 2024 Updates: आज आईपीएल 2024 में डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) है। दिन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेल जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आरआर की प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल की वापसी हुई है। सीएसके ने मिचेल सेंटनर की जगह महेश तीक्षणा को शामिल किया। सीएसके और आरआर की मौजूदा सीजन में पहली बार भिड़ंत हो रही है। सीएसके को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें को मजबूत करने के लिए राजस्थान के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने की जरूरत है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के बाद चौथे स्थान पर है। उसके 12 अंक हैं। गायकवाड़ ब्रिगेड को अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 35 रन से हार मिली थी।
वहीं, संजू सैसमन की अगुवाई वाली राजस्थान टीम जीत की पटरी पर लौटने की फिराक में होगी। आरआर को अपने पिछले दो मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। आरआर प्लेऑफ का टिकट कटाने की दहलीज पर है। आरआर अगर रविवार को सीएसके के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब हो गई तो प्लेऑफ में एंट्री करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। राजस्थान ने 11 मैचों में से 8 जीत और तीन गंवाए हैं। सैमसन ब्रिगेड 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सीएसके और आरआर का आईपीएल में कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है। चेन्नई ने 15 जबकि राजस्थान ने 13 मैचों में बाजी मारी।
चेन्नई सुपर किंग्स कीप्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
CSK vs RR Live Score- टॉस गंवाने के बाद क्या बोले गायकवाड़?
CSK vs RR Live Score- टॉस गंवाने के बाद सीएसके के कप्तान गायकवाड़ ने कहा कि ओस कोई फैक्टर नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम पहले बल्लेबाजी करते हैं या गेंदबाजी। पूरे मैच के दौरान पिच एक समान रहेगी। ऐसे में आपको मानसिक रूप से तैयार होने की जरूरत है। हमने उन चीजों के बारे में बात की जिनमें हमें सुधार की जरूरत है।
CSK vs RR Live Score- इस गेम में सब कुछ झोंकने की जरूरत: सैमसन
CSK vs RR Live Score- टॉस जीतने के बाद आरआर कैप्टन सैमसन ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। अच्छा विकेट लग रहा है, ओस की उम्मीद नहीं है। परिस्थितियां और मौसम बदलने से उसके अनुकूल ढलने का समय मिल गया। इस गेम में अपना सब कुछ झोंकने की जरूरत है। जो हमारे लिए कारगर रहा, उस पर कायम रहने की जरूरत है।
CSK vs RR Live Score- राजस्थान रॉयल्स ने CSK के खिलाफ जीता टॉस
CSK vs RR Live Score- राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है।
CSK vs RR Live Score- कुछ ही देर में होगा मैच का टॉस
CSK vs RR Live Score- चेन्नई और राजस्थान की टक्कर शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। कप्तान गायकवाड़ और सैमसन टॉस के लिए तीन बजे मैदान में होंगे।
CSK vs RR Live Score- चेपॉक में इस साल ऋतुराज गायकवाड़ का राज
CSK vs RR Live Score- इस साल चेपॉक में ऋतुराज गायकवाड़ का औसत 99 का रहा है। यहां उनके अंतिम चार मैचों में 67* (58), 108* (60), 98 (54) और 62 (48) रन बनाए हैं।
CSK vs RR Live Score- संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह
[इंपैक्ट प्लेयर: अजिंक्य रहाणे/समीर रिज़वी]
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे/ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, डोनोवन फरेरा/शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा
[इंपैक्ट प्लेयर: जोस बटलर]
CSK vs RR Live Score- हेड टू हेड
CSK vs RR Live Score- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल के इतिहास में कुल 28 बार भिड़ंत हुई है जिसमें सीएसके ने 15 मैच जीतकर मामूली बढ़त बनाई हुई है। वहीं आरआर को इस दौरान 13 बार जीत मिली है। पिछले 5 मुकाबलों में राजस्थान ने चेन्नई को 4 बार धोया है।
CSK vs RR Live Score- धोनी के नाम ये अद्भुत रिकॉर्ड
CSK vs RR Live Score- आईपीएल के इतिहास में बिना शतक ठोके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
5218 – धोनी (हाईएस्ट स्कोर 84*)
4952 – उथप्पा (88)
4817 – कार्तिक (97*)
4494 – डु प्लेसिस (96)
4217 – गंभीर (93)
3412 – पोलार्ड (87*)
3063 – एस अय्यर (96)
2912-जडेजा (62*)
2848 – पार्थिव (81)
2755 – मैक्सवेल (95)
CSK vs RR Live Score- प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए सीएसके के लिए जीत जरूरी
CSK vs RR Live Score- चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार के बाद उनके प्लेऑफ का गणित गड़बड़ा गया है। अब टीम के दो मुकाबले बाकी है, अगर यहां से टीम एक भी मैच हारी तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है। सीएसके के पास फिलहाल अधिकतम 16 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका है।
CSK vs RR Live Score- एमए चिदंबरम आईपीएल रिकॉर्ड
CSK vs RR Live Score- मैच- 82
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 48
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 34
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 42
टॉस हारकर जीते गए मैच- 40
हाईएस्ट स्कोर- 246/5
लोएस्ट स्कोर- 70
पहली पारी का औसतन स्कोर- 166
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 211
CSK vs RR Live Score- पिच रिपोर्ट
CSK vs RR Live Score- इस सीजन में छह में से चार गेम एमए चिदंबरम स्टेडियम में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं, लेकिन दोपहर के समय टीमें यहां टारगेट का पीछा करने के बारे में मुश्किल ही सोचेगी। चेन्नई का तापमान इस समय 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक है, वहीं ह्यूमिडिटी 73% है। ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीमों की नजरें पहले बैटिंग करने पर हो सकती है। सीएसके वर्सेस आरआर मैच पिच नंबर-6 पर होगा जो जीटी और एलएसजी के खिलाफ हुए मुकाबले में यूज की गई थी। काली मिट्टी वाली इस पिच पर उन दोनों ही मैचों में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की और 200 से अधिक का स्कोर बनाया। हालांकि उनमें से एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
CSK vs RR Live Score- क्या राजस्थान आज हासिल कर पाएगी प्लेऑफ का टिक्ट?
CSK vs RR Live Score- संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 में तीन और मुकाबले खेलने हैं। इनमें से एक मैच जीतते ही आरआर को प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा। शनिवार 11 मई को केकेआर एमआई को चित कर प्लेऑफ का टिकट हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। ऐसे में आज आरआर की नजरें भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर होगी।
CSK vs RR Live Score- चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अरावली अवनीश, समीर रिजवी , मुकेश चौधरी, रिचर्ड ग्लीसन, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, आरएस हंगरगेकर, निशांत सिंधु, महेश तीक्षाना, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे।
CSK vs RR Live Score- राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, केशव महाराज , टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, कुणाल सिंह राठौड़, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।
– India Samachar
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
.
.
यह पोस्ट सबसे पहले लाइव हिंदुस्तान डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने लाइव हिंदुस्तान डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में लाइव हिंदुस्तान डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live hindustan.Source link