[ad_1]
लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड स्टार बेन एफ्लेक अपनी गर्लफ्रेंड आना दे अर्मास को किस करते नजर आए, इस दौरान दोनों ने मास्क पहन रखा था।
दोनों कलाकारों की पहली मुलाकात नवंबर 2019 में फिल्म ‘डीप रीवर’ के सेट पर हुई थी और क्यूबा में एक ट्रिप के दौरान बीच पर पैदल टहलते देखे जाने के बाद पिछले महीने दोनों ने अपने रोमांस को सार्वजनिक किया था।
‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, लॉस एंजेलिस (कैलिफोर्निया) के इलाके वेनिस में अपने कुत्तों को टहलाने के दौरान एफ्लेक और अर्मास एक-दूसरे के प्यार में नजर आए।
टहलने के दौरान एफ्लेक ने अपनी गर्लफ्रेंड को किस किया, इस दौरान दोनों ने मास्क पहन रखे थे।
एफ्लेक ने जहां जींस, टी-शर्ट और फेस मास्क पहन रखा था, वहीं अर्मास ने काले रंग का लॉन्ग स्लीव्ड ड्रेस पहन रखी थी, जिस पर फैब्रिक बेल्ट था। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link