[ad_1]
कोटा। थाना मण्डाना पुलिस ने गुरुवार देर रात नाकाबंदी में कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर 13 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर सचिन जाटव पुत्र पतराम (23) निवासी मोहम्मदपुर थाना बहरोड और महावीर उर्फ पवन गुर्जर पुत्र विजेंद्र सिंह (23) निवासी दिल्ली दरवाजा थाना कामां जिला भरतपुर से नशे की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या के सुपरविजन तथा सीओ गजेंद्र सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार देर रात थानाधिकारी मण्डाना श्यामा राम मय टीम द्वारा नेशनल हाईवे में रावण्ठा स्टेशन रोड के पास मंडाना बाईपास पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रुकवा कर चेक किया गया। कार सवार सचिन जाटव और महावीर उर्फ पवन गुर्जर के पास 13 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने पर दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाकर गांजा और कार जब्त की गई।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link