कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के घर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने मिल रहे हैं. अब ये शो अपने ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. हाल ही में हुए ‘वीकेंड का वार’ में बिग बॉस ने टॉप 7 कंटेस्टेंट की घोषणा करते हुए चाहत पांडे को शो से बाहर कर दिया. चाहत को जनता के सबसे कम वोट मिलने की वजह से शो से बाहर होना पड़ा. हालांकि, चाहत के एलिमिनेशन की घोषणा सलमान खान ने नहीं बल्कि बिग बॉस ने की.
दरअसल इस हफ्ते चाहत पांडे के साथ रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन ये दो ही कंटेस्टेंट घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए थे. लेकिन इन नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से श्रुतिका अर्जुन को ‘मिड वीक एविक्शन’ में ही बाहर कर दिया गया था. आखिरी मुकाबला चाहत पांडे और रजत दलाल में था. जाहिर सी बात है, रजत को मिल रहे ऑनलाइन सपोर्ट की तुलना में चाहत पीछे रह गईं और यही वजह है कि उन्हें शो से बाहर कर दिया गया.
Our 𝑴𝒂𝒉𝒂𝒓𝒂𝒏𝒊 𝒋𝒂𝒊𝒔𝒊 Chaahat got ELIMINATED! Praise her beautiful journey in the comments.
Dekhiye #BiggBoss18, aaj se Mon-Fri raat 10:30 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par. #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18#ChaahatPandey pic.twitter.com/8h8JSN22VN
— ColorsTV (@ColorsTV) January 12, 2025
चाहत ने जीता दर्शकों का दिल
‘बिग बॉस 18’ में चाहत पांडे में अपने बेबाक स्वभाव और मजाकिया अंदाज से सभी का दिल जीत लिया था. विवियन डीसेना के साथ उनकी होने वाली बहस, उनका ‘कलर्स टीवी के लाडले’ को बार-बार परेशान करना, ऑडियंस ने खूब इंजॉय किया. एक तरफ उनकी विवियन के साथ दोस्ती थी, वहीं अविनाश के साथ उनकी बिल्कुल भी नहीं बनती थी. हाल ही में चाहत की मां ने ‘फैमिली वीक’ के मौके पर बिग बॉस के घर में एंट्री करते हुए, अविनाश को खूब डांट लगाई थी.
बिग बॉस को मिले अपने टॉप 7 कंटेस्टेंट
चाहत पांडे के घर से बाहर होने के बाद अब सलमान खान के ‘बिग बॉस 18‘ को अपने टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. इन कंटेस्टेंट में ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लेटेस्ट सीजन के विनर करणवीर मेहरा, कलर्स टीवी के ‘लाडले’ और मशहूर टीवी एक्टर विवियन डीसेना, बॉलीवुड एक्ट्रेस और महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर, एक्ट्रेस चुम दरांग, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल, टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह भी शामिल हैं. इन सभी 7 कंटेस्टेंट को बिग बॉस की तरह से इस हफ्ते होने वाले आखिरी एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया है. अब आखिर में इन 7 में से कौन ट्रॉफी जीतेगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link