कैलिफोर्निया में लगी आग को करीब 6 दिन हो गए हैं और आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. आग को बुझाने के लिए अमेरिकी एजेंसियां खासा मशक्कत कर रही हैं. अब अमेरिका की इस मुश्किल घड़ी में कनाडा और मैक्सिको आगे आए हैं. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को एक्स पर कहा, “कनाडा और अमेरिका सिर्फ पड़ोसी नहीं हैं. हम दोस्त हैं – खासकर जब हालात मुश्किल होते हैं. जब हम उत्तर में जंगल की आग से जूझते हैं, तो कैलिफ़ोर्निया हमेशा हमारा साथ देता है, अब कनाडा आपका साथ दे रहा है.”
कनाडा के इस कदम की प्रशंसा की जा रही है. क्योंकि हाल ही में ट्रंप ने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिनकी वजह से दोनों देशों के रिश्तों में दरारें आई हैं. कुछ दिन पहले एक मैप शेयर करते हुए ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का एक नया राज्य बनाने का दावा किया था. इसके अलावा वह अपने कई बयानों में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर बुला चुके हैं, ताकि कनाडा को एक राज्य के तौर पर दिखा सके.
Canadian aerial firefighting aircraft readying for another pass over the Southern California wildfires.
Always here to help our American friends. pic.twitter.com/JwpNQIiEi8
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) January 12, 2025
अमेरिका में लगी भयानक आग ने अभी तक करीब 16 लोगों की जान ले ली है. 56 हजार एकड़ जमीन को जलाकर खाक कर दिया है, इस आग से अमेरिका को अब तक 50 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.
मेक्सिको ने भी भेजी मदद
मेक्सिको ने भी कनाडा की तरह ही अमेरिका के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं. मेक्सिकों ने भी अपने फायर फाइटर दल अमेरिका कि ओर भेजें हैं, राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने एक्स पर कहा, “हमारा देश उदारता और एकजुटता वाला है. बता दें कि मेक्सिको सिटी से कैलिफोर्निया के लिए रवाना होने से पहले, मैक्सिकन फायर टीम ने रनवे पर कैलिफोर्निया, मेक्सिको और अमेरिका के झंडे लहराए.
En este momento sale el grupo de ayuda humanitaria a Los Ángeles, California. Somos un país generoso y solidario. Gracias al equipo del Plan DN-III-E de la Secretaría de la Defensa, a los combatientes forestales y a @laualzua, coordinadora nacional de Protección Civil. Llevan con pic.twitter.com/MviVvKCxvE
— Claudia Sheinbaum Pardo (@Claudiashein) January 11, 2025
कनाडा की अमेरिका ने की थी मदद
कनाडा में अल्बर्टा, क्यूबेक और ब्रिटिश कोलंबिया के जंगलों में 2023 में भयानक आग लगी थी, जिसकी वजह से 45 मिलियन एकड़ से ज्यादा क्षेत्र जल कर खाक हो गया था. उस वक्त अमेरिका ने आगे आते हुए 2 हजार से ज्यादा अमेरिकी अग्निशामकों को आग बुझाने में मदद करने के लिए कनाडा भेजा था.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link