अमेरिका में सीनेटरों के शपथ ग्रहण समारोह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से जुड़ा हुआ है. दरअसल, 6 जनवरी को देश में सीनेटरों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ और इस समारोह में एक सीनेटर के पति ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से हाथ मिलाने तक से इनकार कर दिया.
कमला हैरिस ने 6 जनवरी को रिपब्लिकन पार्टी की सीनेटर डेब फिशर को शपथ दिलाई और उसी के बाद एक ऐसा वाक्या सामने आया जहां कमला हैरिस भी हैरान रह गईं और उन्होंने कहा, मैं बाइट नहीं करूंगी.
सीनेटर शपथ ग्रहण समारोह में क्या हुआ?
अमेरिका में पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप से हार का सामना करना पड़ा था. कमला हैरिस हाल ही में शपथ ग्रहण समारोह में डेब फिशर को शपथ दिला रही थी, इस मौके पर डेब फिशर के पति ब्रूस फिशर भी मौजूद थे. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है जैसे ही पति ब्रूस पत्नी डेब के साइड में आकर खड़े हुए. ब्रूस के एक हाथ में कैन और दूसरे में बाइबल थी. ब्रूस को कमला हैरिस ने हैलो बोला, लेकिन उन्होंने न उन से नजरे नहीं मिलाई और ना ही कोई जवाब दिया.
GOP Senator Deb Fischers husband, Bruce, refuses to shake Vice President Kamala Harriss hand after her swearing-in. Truly classless. pic.twitter.com/a0ZQuDV0t0
— Republicans against Trump (@RpsAgainstTrump) January 6, 2025
इसी के बाद सीनेटर डेब ने ब्रूस से हैरिस से बात करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इस पर कमला हैरिस ने मजाकिया अंदाज में कहा, ठीक है, मैं बाइट नहीं करूंगी, चिंता मत करो. इस बात पर ब्रूस फिशर मुसकुराते हुए जरूर दिखाई दिए लेकिन उन्होंने कमला हैरिस की तरफ देखा नहीं.
कमला हैरिस से हाथ मिलाने से किया इनकार
सीनेटर डेब फिशर के शपथ लेने के बाद डेब और कमला हैरिस ने हाथ मिलाया. इसी के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ब्रूस फिशर की तरफ हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया, लेकिन ब्रूस ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और कमला हैरिस को थैंकयू कहा, और फिर अपना हाथ जेब में डाल लिया.
कौन हैं ब्रूस फिशर?
सीनेटर डेब फिशर के पति ब्रूस फिशर वैलेंटाइन, नेब्रास्का के रहने वाले हैं. नेब्रास्का-लिंकन यूनिवर्सिटी में ही डेब फिशर से वो मिले थे और दोनों ने 1972 में शादी कर ली थी. सीनेटर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कपल का नेब्रास्का सैंडहिल्स में पशुपालन बिजनेस है और जोड़े के तीन बेटे हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link