अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी है. आग लॉस एंजिल्स शहर के करीब पहुंच गई है. शहर के पैसिफिक पैलिसेड्स में जंगलों में फैलती आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसकी वजह से हजारों लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं इस भीषण आग में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई, वही कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
आग इतनी भयानक है कि इससे करीब 1,000 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गईं. पेसिफिक पेलिसेड्स इलाके में मंगलवार 7 जनवरी को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे लगी जिसने अब खौफनाक रूप अख्तियार कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटों ने हजारों घरों को तबाह कर दिया हा. लोग जमा बचाने के लिए सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. लॉस एंजिल्स के अग्निशमन प्रमुख एंथनी मैरोन ने संवाददाताओं से कहा, “हमारी 5,000 एकड़ (2,000 हेक्टेयर) से अधिक भूमि जल चुकी है और आग बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि अनुमान है कि करीब 1000 हजार इमारतें नष्ट हो गई हैं.
आग की चपेट में हजारों घर
सोशल मीडिया पर भी इस खौफनाक आग के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें आग का की तेज लपटें दिखाई दे रही हैं. वहीं आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी भी पैलिसेड्स आग की स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका है. हालात और भी खराब होते जा रहे हैं. आग फैलने का कारण दक्षिणी कैलिफोर्निया की तेज हवाओं को बताया जा रहा है.
Photographer @WallySkalij captures the fire along Pacific Coast Highway in Malibu. Read all the latest coverage here: pic.twitter.com/aDFapni9VT
— Los Angeles Times (@latimes) January 8, 2025
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा
खबर है कि करीब 20 एकड़ के दायरे में भड़की आग अब प्रशांत पैलिसेड्स इलाके के 1,262 एकड़ में फैल चुकी है. इसके बाद आसपास रहने वाले 30,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है. आग ने कई इमारतें कई इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है. तूफानी हवाओं के कारण स्थिति और भी बदतर हो रही है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. प्रशासन द्वारा लगातार राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
कैलिफोर्निया के उत्तरी तलहटी में 2 इलाकों पर लगी आग
जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्निया के उत्तरी तलहटी में 2 इलाकों पर आग लगी हैं. इन्हें पैलिसेड्स और ईटनआग कहा जा रहा है.आग पैलिसेड्स ड्राइव के दक्षिण-पूर्व से शुरू हुई थी जो देखते ही देखते चंद घंटों में करीब 3,000 एकड़ में फैल गई. वहीं, ईटन आग पहाड़ों और पासाडेना के बीच बसे अल्टाडेना से शुरू हुई थी जो 400 एकड़ इलाके में फैल गई.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link