अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को एक बड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने मंगलवार को कहा. “अगर 20 जनवरी उनके 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले हमास ने सारे बंधकों को रिहा नहीं किया तो सब कुछ बर्बाद हो सकता है.”
ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक प्रेस कान्फ्रेंस में बंधक रिहाई वार्ता के सवाल पर मीडिया से कहा, “अगर इजराइली बंधक वापस नहीं आए, मैं आपकी बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, अगर वे मेरे पदभार ग्रहण करने तक वापस नहीं आए, तो मध्य पूर्व में सब कुछ बिगड़ जाएगा.”
Trump @realDonaldTrump says if the hostages are not released by the time hes in office all hell will break out in the Middle East.
Steve Witkoff, Trumps Middle East envoy says they are making a lot of progress on a deal. Hes heading back to Doha tomorrow to continue pic.twitter.com/hU6IdvAhWU
— Stella Escobedo (@StellaEscoTV) January 7, 2025
समझौते की कगार पर वार्ता
मध्य पूर्व में अमेरिका स्पेशल दूत स्टीवन चार्ल्स विटकॉफ, जो अभी-अभी मध्य पूर्व से लौटे हैं, उन्होंने बताया कि वह समझौते के कगार पर हैं. विटकॉफ ने कहा, “मेरा मानना है कि हम इसके कगार पर हैं, मैं इस बारे में चर्चा नहीं करना चाहता कि इसमें देरी किस वजह से हुई, किसी भी तरह से नकारात्मक होने का कोई मतलब नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यह राष्ट्रपति उनका कद, उन्होंने जो कहा है कि वे क्या उम्मीद करते हैं, उन्होंने जो लाल रेखाएं खींची हैं, यही इस वार्ता को आगे बढ़ा रही हैं.”
हमास नेता ने दी प्रतिक्रिया
हमास के एक नेता ने नाम न बताने की शर्त पर अमेरिका न्यूज़ आउटलेट न्यूजवीक से कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव डालना चाहिए कि वे युद्ध विराम समझौते को स्वीकार करें, ताकि समझौते के लिए अमेरिकी नेता की आसन्न समय-सीमा को पूरा किया जा सके.
हमास नेता ने कहा, “मेरा मानना है कि अगर नेतन्याहू और उनकी सरकार तुच्छ कारणों से समझौते को रोकना और बाधा डालना बंद कर दें, तो हम तुरंत समझौते पर पहुंच सकते हैं, और यह बात कई इजराइली राजनीतिक और सैन्य नेताओं ने हाल ही में मानी है.”
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link