अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनानाे वाले बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. उनके बयान पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आग बबुला हो गए हैं. ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा, कनाडा कभी भी संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा. दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से फायदा लेते हैं.
पिछले कुछ हफ्तों से ट्रंप ट्रूडो पर हमला कर रहे हैं और उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही है. ट्रंप ने कहा है कि मैं आर्थिक बल का उपयोग करूंगा क्योंकि कनाडा और अमेरिका के बीच आप उस आर्टिफिशियल रूप से खींची गई लाइन को खत्म करुंगा और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बहुत बेहतर होगा.
There isnt a snowballs chance in hell that Canada would become part of the United States.
Workers and communities in both our countries benefit from being each others biggest trading and security partner.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) January 7, 2025
ट्रूडो की प्रतिक्रिया
ट्रंप का ये बयान ट्रूडो को नागवार गुजरा है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है. ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा. दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से लाभान्वित होते हैं.
अमेरिका को नहीं कनाडा की जरूरत-ट्रंप
ट्रंप ने अमेरिका के लोगों को बताया कि उनके देश को कनाडा से आने वाले समान की जरूरत नहीं है. ट्रंप ने कहा कि हमें उनकी लकड़ी और डेयरी उत्पादों की जरूरत नहीं है, ये सब हमारे पास उनले कहीं ज्यादा है. तो, हम कनाडा की सुरक्षा के लिए हर साल 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर और उससे खर्च क्यों कर रहे हैं?
कनाडा पर अमेरिका का 36 ट्रिलियन डॉलर का बकाया है
डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि गवर्नर बुलाया था, ताकि वे कनाडा को अमेरिका का एक राज्य दिखा सके. उन्होंने कहा अगर हमने कनाडा को सब्सिडी नहीं दी, तो क्या होगा? उन्होंने कहा ये हम हमेशा जारी नहीं रख सकते. क्योंकि कनाडा पर 36 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का भी बकाया है. ट्रंप ने कहा कि कनाडा को छूट देने की वजह से अमेरिका को 200 बिलियन डॉलर का घाटा हो रहा है.
JUST IN: President Trump shares new map with Canada as part of the United States. pic.twitter.com/YoAsh0Zg0v
— BRICS News (@BRICSinfo) January 8, 2025
इसके अलावा ट्रंप अमेरिका का एक नया मैप जारी कर कनाडा को अमेरिका का हिस्सा भी दिखाया है. जिसके बाद चर्चा होने लगी है कि ट्रंप कुर्सी संभालते ही कुछ अलग करने जा रहे हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link