अमेरिका के न्यू ऑरिलियन्स में नए साल के मौके पर हुए आतंकी हमले से जुड़ी कई जानकारी FBI ने जारी की हैं. 14 लोगों की जान लेने वाले आतंकी शम्सुद-दीन जब्बार ने हमले को अंजाम देने से पहले शहर का दो बार दौरा किया था और उसने मेटा स्मार्ट ग्लास से फ्रेंच क्वार्टर का वीडियो भी बनाया था. किसी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए मेटा स्मार्ट ग्लास के इस्तेमाल का ये पहला मामला हैं, जिसके बाद ऐसे गेजेट्स को लेकर चिंता बढ़ गई है.
शम्सुद-दीन जब्बार ने हमले से पहले काहिरा और कनाडा की यात्रा भी की थी, हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि उन यात्राओं का हमले से कोई संबंध था या नहीं. डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर क्रिस्टोफर राया ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, संघीय अधिकारियों का मानना है कि जब्बार, जो एक अमेरिकी नागरिक और पूर्व अमेरिकी सैनिक है, हमले को अंजाम देने के लिए इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से प्रेरित था.
“NEW ORLEANS ATTACKER WORE META SMART GLASSES”
The man who carried out an attack on Bourbon Street in New Orleans early New Years morning visited the city twice in the months prior and used Meta smart glasses to film the street and plan out the attack.
Source: CNN pic.twitter.com/BnunfluPN1
— WORLD AT WAR (@World_At_War_6) January 6, 2025
क्या है मेटा स्मार्ट ग्लास?
मेटा स्मार्ट ग्लास एक खास तरह का चश्मा है. मेटा ने चश्मा बनाने वाली कंपनी रेबन के साथ मिलकर इसको बनाया है. इसकी खासियत ये है कि ये साधारण नजर चश्मे की तरह दिखता है, लेकिन इसके अंदर एक कैमरा लगा है, जो आपकी आंखों के देखे हुए को रिकॉर्ड करता है.
These $META Smart Glasses look insane! They can essentially let you Google anything you are looking at. pic.twitter.com/vM4HzcMJjL
— Stocktwits (@Stocktwits) September 27, 2023
इसके जरिए फोटो भी खीचा जा सकता है. इसके अलावा मेटा के स्मार्ट ग्लास कॉल रिसीव कर सकता है, म्यूजिक चला सकता है और लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं. इसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 35 हजार है.
न्यू ऑरलियन्स हमला
नए साल के दौरान न्यू ऑर्लियंस के बॉर्बन स्ट्रीट लोगों की भीड़ थी. इसी स्ट्रीट पर शम्सुद-दीन जब्बार नाम का एक पूर्व अमेरिकी सैनिक पिकअप ट्रक लेकर घुस गया और लोगों को रौंदते हुए करीब 14 लोगों की जान ले ली और दर्जनों को घायल किया. हमलावर को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही गोली मार दी.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link