महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025, सोमवार को पौष पूर्णिमा के दिन होगी. महाकुंभ में अखाड़ों और कल्पवासियों का आना शुरू हो गया है. महाकुंभ की भव्य तैयारी की गई है. वहीं देशभर के सैनिक और पूर्व सैनिकों के लिए इस बार महाकुंभ में अलग व्यवस्था की जा रही है. महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने वाले सैनिक और पूर्व सैनिकों के ठहरने का विशेष इंतजाम हो रहा है. उनके ठहरने के लिए मेला क्षेत्र में टेंट बनाए जा रहे हैं.
बता दें कि महाकुंभ में संगम स्नान के लिए देश के किसी भी कोने से सैनिक और पूर्व सैनिक आ सकते हैं. टेंट में ठहरने के लिए सैनिक और पूर्व सैनिकों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. महाकुंभ में आने वाले सैनिक और पूर्व सैनिकों के लिए संगम और किला के अंदर ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. टेंट कॉलोनी संगम और गेस्ट हाउस किला में होगा.
महाकुंभ मेले में होगी अलग व्यवस्था
सेना के ‘सूर्या कमान’ ने ट्वीट कर बताया कि, “सेना के फौजियों और रिटायर्ड फौजियों के लिए महाकुंभ में सेंट्रल कमांड के मुख्यालय पूर्व उत्तर प्रदेश उप क्षेत्र और मध्य भारत क्षेत्र द्वारा आवास की विशेष व्यवस्था की जा रही है. महाकुंभ मेले में भारतीय सशस्त्रबलों के फौजियों और रिटायर्ड फौजियों के आगमन होगा.”
𝗙𝗲𝘀𝘁𝗶𝘃𝗮𝗹 𝗼𝗳 𝗙𝗮𝗶𝘁𝗵: 𝗠𝗮𝗵𝗮 𝗞𝘂𝗺𝗯𝗵 𝗠𝗲𝗹𝗮 𝟮𝟬𝟮𝟱 : 𝟭𝟯 𝗝𝗮𝗻 𝘁𝗼 𝟮𝟲 𝗙𝗲𝗯 𝟮𝟬𝟮𝟱
Special arrangements for accommodation are being made by Headquarters Purva Uttar Pradesh Sub Area and Madhya Bharat Area of pic.twitter.com/JmZRuAPfH6
— SuryaCommand_IA (@suryacommand) January 1, 2025
‘सूर्या कमान’ ने ट्वीट में आगे बताया कि, “फौजियों और रिटायर्ड फौजियों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. बुकिंग 13 जनवरी से 26 फरवरी तक के लिए होगी. महाकुंभ के मद्देनजर किला में हेल्प डेस्क और चिकित्सीय सुविधा की व्यवस्था की जा रही है. किला में मरम्मत का काम भी खत्म हो रहा है. ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके लिए सूर्या कमान ने अपने ट्वीट में एक लिंक भी दिया है, जिस पर जाकर सेना के जवान और रिटायर्ड फौजी बुकिंग कर सकते हैं.
महाकुंभ में सेना को भी किया गया तैनात
बता दें कि भारतीय सेना अपने अदम्य साहस और शौर्य के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. भारतीय सेना के जवान सहरद की सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं, ताकि दुश्मन देश की चालाकियों को नाकाम किया जा सके. देश की सुराक्ष के अलावा जब भी उनकी जरूरत होती है, वो हमेशा तैयार रहते हैं. देश के भीतर आए किसी भी प्रकृतिक आपदा में राहत-बचाव का काम हो या फिर अंतर्राष्यट्रीय आयोजन, सेना सहयोग के लिए हमेशा खड़ी रहती है. महाकुंभ में भी सेना को तैनात किया गया है.
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link