दुनियाभर में बीते एक हफ्ते में 2 प्लेन क्रैश हए हैं, पहले कजाकिस्तान और अब दक्षिण कोरिया में बोइंग 737-800 विमान क्रैश हुआ है. इस हादसे में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है, कई अन्य यात्री तरह घायल हुए हैं. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें हादसे की भयानक घटना कैद हुई है.
हादसे के वीडियो में विमान रनवे पर दौड़ता दिखाई दे रहा है, शुरुआत में उसको देखकर सबकुछ नॉर्मल लग रहा था. हालांकि कुछ ही सेकंड बाद विमान फिसल जाता है. जिसके बाद विमान अपना कंट्रोल खो देता है, और फिसलते हुए पहले रनवे से नीचे जाता है और बाद में दीवाल से टकरा जाता है. दीवाल से टकराने के तुरंत बाद इसमें आग लग जाती है, और धुएं का गुबार उठता है.
#BREAKING An Image from the Crash Site of Jeju Air Flight 2216 at Muan International Airport in South Korea, showing the Tail of the Aircraft engulfed in Flame@fastnewsnet pic.twitter.com/PBNOEyx0DW
— Abdul khabir jamily (@JamilKhabir396) December 29, 2024
टकराने के बाद हुआ विस्फोट
विमान के दीवाल टकराने के तुरंत बाद विमान में विस्फोट हुआ और मलबा फैल गया. पूरे विमान को आग की लपटें घेर लेती हैं. जिसके तुरंत बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी वहां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. इस हादसे का वीडियो जो भी देख रहा है, वह हैरान है कि कैसे महज कुछ ही सेकंड में विमान हादसे का शिकार हो जाता है.
हादसे में 47 यात्रियों की मौत
हादसे का शिकार हुए इस विमान में कुल 181 यात्री सवार थे, जिनमें से 47 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत आंकड़ा आगे और भी बढ़ सकता है, क्योंकि इस हादसे में कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं तो लोग आग में झुलस गए हैं. ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के मुताबिक, विमान बैंकॉक से मुआन जा रहा था.
अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है और मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
हादसे का शिकार बोइंग 737-800 विमान
एविएशन ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार 24 ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान संभावित बोइंग 737-800 मॉडल का था. हालांकि, इस मामले पर बोइंग ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में समस्या आने के बाद एयरपोर्ट पर हादसा हुआ है. दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने इस विमान हादसे पर दुख जताया है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link