प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कुवैत की दो दिवसीय यात्रा शुरू की है. कुवैत पहुंचने पर पीएम मोदी का काफी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कुवैत यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पूर्व आईपीएस अधिकारी काफी भावुक दिख रहे थे. इस अवसर पर वहां उपस्थित प्रवासी भारतियों ने वंदे मातरम… वंदे मातरम के नारे लगाए.
बता दें कि कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री का 43 सालों के बाद यह पहला कुवैत दौरा है. कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के अनुरोध पर पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंच हैं.
पीएम मोदी ने पूर्व आईएफएस अधिकारी से की मुलाकात
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets 101-year-old Ex-IFS officer Mangal Sain Handa in Kuwait City.
PM Modi is on a 2-day visit to Kuwait at the invitation of Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah, the Amir of the State of Kuwait. This is the first visit of an Indian pic.twitter.com/T2qpgJm422
— ANI (@ANI) December 21, 2024
इससे पहले पूर्व आईएफएस अधिकारी की नवासी श्रेया जुनेजा ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से मिलने का अनुरोध किया था. जुनेजा ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर लिखा था कि प्रधानमंत्री से विनम्र अनुरोध है कि कल कुवैत में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान मेरे 101 वर्षीय नानाजी, पूर्व IFS अधिकारी से मिलें. नाना
@MangalSainHanda
आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। विस्तृत जानकारी आपके कार्यालय को ईमेल कर दी गई है
Cc:
@PMOIndia
जैसे ही जुनेजा ने सोशल मीडिया पर अनुरोध किया, पीएम मोदी ने तुरंत अनुरोध का जवाब देते हुए कहा, बिल्कुल! मैं आज कुवैत में मंगल सिंह हांडा जी से मिलने के लिए उत्सुक हूं
पिछले साल पीएम मोदी ने मंगल सैन हांडा को उनके 100वें जन्मदिन पर पत्र लिखकर उनके राजनयिक योगदान की प्रशंसा की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link