अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत डोनाल्ड ट्रंप की हुई लेकिन असली राष्ट्रपति एलन मस्क को बताया जा रहा है. कुछ डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन एलन मस्क को ‘राष्ट्रपति’ और डोनाल्ड ट्रंप को ‘उप राष्ट्रपति’ बता रहे हैं.
दरअसल, एलन मस्क ने धमकी दी थी कि जो भी रिपब्लिकन सरकारी फंडिंग बढ़ाने के पक्ष में वोट देगा, उसे पद से हटा दिया जाएगा. इसके बाद से ही अमेरिकी संसद के कुछ सदस्यों ने मस्क को ही ‘राष्ट्रपति’ बताया है.
X पर ट्रेंड हुआ ‘प्रेसीडेंट मस्क’
बुधवार को GOP के बनाए सरकारी फंडिंग बिल को नाकाम करने में जब अरबपति कारोबारी मस्क ने मदद की तो डेमोक्रेट्स और कुछ रिपब्लिकन ने एलन मस्क को ‘राष्ट्रपति’ कहकर संबोधित किया. इस बिल के नाकाम होने से अमेरिका की फेडरल सरकार के सामने शटडाउन का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि सरकार के पास खर्च के लिए नकदी खत्म हो चुकी है. लेकिन क्रिसमस हॉलीडे से पहले सरकार की फंडिंग के लिए जरूरी बिल को पास होने रोकने में मस्क ने अहम भूमिका निभाई. यह वजह है कि एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर भी ‘प्रेसीडेंट मस्क’ ट्रेंड करता रहा.
मस्क राष्ट्रपति और ट्रंप उप-राष्ट्रपति!
पूर्व रिपब्लिकन प्रतिनिधि एडम किंजिन्गर ने खर्च बिल से जुड़े CNN के पैनल डिस्कशन के दौरान एलन मस्क को ‘राष्ट्रपति’ और डोनाल्ड ट्रंप को ‘उपराष्ट्रपति’ बताया और कहा कि भगवान का शुक्र है कि वह संसद में नहीं हैं.
Adam Kinzinger is so clever calling Elon Musk: President Musk, and Donald Trump: Vice President Trump.
You really showed them!
Americans dont care about these name games.
They care Congress just tried to get a raise by leveraging hurricane relief.pic.twitter.com/9CVUPDOYMc
— Paul A. Szypula (@Bubblebathgirl) December 19, 2024
किंजिन्गर ने कहा कि, ‘राष्ट्रपति मस्क, ने इस सुबह अपने व्यापक सरकारी अनुभव के साथ यह साफ कर दिया कि वह नहीं चाहते रिपब्लिकन इस बिल को पारित करें और ऐसा प्रतीत होता है कि उप राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस मुद्दे पर उनका समर्थन कर रहे हैं.’
सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कसा तंज
अमेरिका के सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने भी X पर की गई पोस्ट में एलन मस्क को ‘राष्ट्रपति’ के तौर पर संबोधित किया. उन्होंने लिखा कि, इस हफ्ते अमेरिकी कांग्रेस ने हमारी सरकार को फंडिंग करने के लिए एक समझौता किया था. एलन मस्क, जिनकी संपत्ति में ट्रंप के चुने जाने के बाद से 200 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है, उन्होंने इस पर आपत्ति जताई है. क्या रिपब्लिकन अमेरिकी लोगों के लिए आभारी हैं? या ‘राष्ट्रपति’ मस्क के लिए?’
The US Congress this week came to an agreement to fund our government.
Elon Musk, who became $200 BILLION richer since Trump was elected, objected.
Are Republicans beholden to the American people? Or President Musk?
This is oligarchy at work.
— Bernie Sanders (@BernieSanders) December 19, 2024
वहीं भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि प्रमिला जयपाल ने भी X पर पोस्ट कर एलन मस्क को शैडो राष्ट्रपति बताया है. उन्होंने लिखा है कि यह साफ है कि कौन असली इंचार्ज है, और यह चुने हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link