कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को उनकी डिप्टी क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद ट्रूडो सरकार पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है. जस्टिन ट्रूडो पर पीएम पद से इस्तीफा देने और समय से पहले चुनाव कराने का दबाव बढ़ रहा है.
भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने के बाद से ही ट्रूडो की सत्ता डगमगा गई है. देश में उनकी नीतियों को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है, हालात ऐसे हैं कि अब सहयोगी भी उनकी नीतियों से नाराज़ होकर छोड़कर जा रहे हैं. सोमवार को ही डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पद से इस्तीफा दे दिया वह नागरिकों को मुफ्त पैसे बांटने की ट्रूडो की नीति के खिलाफ थीं.
कनाडा में ट्रूडो से इस्तीफा मांग रहे लोग
वहीं कनाडा में ट्रूडो के खिलाफ किस कदर नाराजगी है इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से साफ लगाया जा सकता है. इस वीडियो में एक शख्स ट्रूडो को आईना दिखाता नज़र आ रहा है. इस शख्स ने ट्रूडो से इस्तीफा देने और चुनाव कराने की मांग की है. वीडियो में नज़र आ रहा है कि ट्रूडो सहयोगियों और सुरक्षा टीम के साथ कहीं जाने के लिए कार में बैठ रहे हैं और इसी दौरान एक शख्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहा है.
एक शख्स ने ट्रूडो को सुनाई खरी-खोटी
इस शख्स ने ट्रूडो से कहा कि, ‘पीएम ट्रूडो, हमने तुम्हें सत्ता में बने रहने का अधिकार दिया, हमने तुम्हें पीएम पद पर बने रहने का अधिकार दिया, लेकिन तुमने कनाडा को फेल किया है, तुमने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है. तुम्हें जो करना था कर चुके हो अब जाओ, तुम्हारे अंदर तुम्हारे पिता की तरह गरिमा नहीं है उन्होंने पद छोड़ दिया था.’
“You are ruining our country. You are not the King. It is time to go.”
Kasongo of Canada has nowhere to hide. pic.twitter.com/itMDmJ3XrZ
— Eric (@amerix) December 18, 2024
शख्स ने आगे कहा कि, ‘तुमने इस देश को बर्बाद कर दिया है, तुम्हारे आस-पास का हर शख्स तुम्हें छोड़कर भाग रहा है, क्रिस्टिया फ्रीलैंड, शॉन फ्रेजर ये सब तुम्हें छोड़कर चले गए. यह तुम्हारे जाने का समय है, अब समय आ गया है कि कनाडा में चुनाव हों. तुम इस देश के राजा नहीं हो, तुम हमारे राजा नहीं हो, तुम पब्लिक सर्वेंट हो और तुम नाकाम हो चुके हो.’
चौतरफा मुसीबतों से घिरे ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर आई यह मुसीबत नई नहीं है. इससे पहले 4 सितंबर को न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने ट्रूडो सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था. क्रिस्टिया के इस्तीफे के बाद उन्होंने ट्रूडो से भी इस्तीफे की मांग की है. इसके अलावा कनाडा की प्रमुख विपक्षी पार्टी के लीडर पियरे पोलीवर ने भी ट्रूडो पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि ट्रूडो ने सरकार पर नियंत्रण खो दिया है.
इसके अलावा अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को धमकी दी है कि अगर उसने बॉर्डर पर प्रवासियों और ड्रग्स की तस्करी नहीं रोकी तो अमेरिका 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा. ट्रंप इस मुद्दे को लेकर लगातार ट्रूडो पर तंज कसते आ रहे हैं. वह बार-बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य और ट्रूडो को उसका गवर्नर बता रहे हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link