साउथ के अभिनेता अदिवि शेष आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. अदिवि शेष अपनी रोमांचक फिल्मों के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं. उनकी कुछ बहुचर्चित फिल्मों में से एक मूवी है ‘डकैत’. इस फिल्म के निर्देशक शनैल देउ हैं. अदिवि शेष के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म के पोस्टर शेयर किए गए हैं, जो कि काफी रोमांचक हैं. पोस्टर देखने के बाद पता चला है कि श्रुति हासन को इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है और उनकी जगह मृणाल ठाकुर ने ले ली है.
मेकर्स ने मृणाल के साथ वाले दो पोस्टर्स शेयर किए हैं. पहले पोस्टर में मृणाल ठाकुर का लुक पूरा नजर आ रहा है और वो कार में अदिवि शेष के पड़ोस में बैठी गाड़ी चलाती नजर आ रही हैं. वहीं अदिवि शेष स्टाइल में गाड़ी में बैठकर लाइटर से सिगरेट जलाते दिख रहे हैं. दूसरे पोस्टर की बात करें तो इसमें अदिवि शेष कहीं पर देखते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं मृणाल अदिवि शेष को देख खोई हुई सी दिख रही हैं.
Happy Birthday to our #DACOIT @AdiviSesh
On his special day, we introduce the one who betrayed him. His love. His enemy.
Welcoming the talented @mrunal0801 on board @Deonidas #BheemsCeciroleo @danushbhaskar @abburiravi @KrishSiddipalli @srinagendrapd @KalyanKodati pic.twitter.com/VljSFmtnhp
— Annapurna Studios (@AnnapurnaStdios) December 17, 2024
श्रुति को मृणाल ने किया रिप्लेस
अदिवि शेष की ‘डकैत’ में अब श्रुति हासन की जगह मृणाल ठाकुर ने ले ली है. कहा जा रहा है कि श्रुति हासन के पास और प्रोजेक्ट्स थे, इस वजह से ऐसा हुआ. खबरों की मानें तो उन्होंने इसके लिए 40 फीसदी शूटिंग भी कर ली थी और फिल्म से उनकी एक झलक भी सामने आ गई थी, लेकिन बाद में उनको रिप्लेस करके मृणाल ठाकुर को ले लिया गया. हालांकि अब मृणाल और अदिवि शेष दोनों अभिनेता पर्दे पर एकसाथ पहली बार नजर आने वाले हैं.
कैसी है ‘डकैत’ की कहानी
मृणाल ठाकुर इस फिल्म में अदिवि शेष की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आएंगी. ‘डकैत’ की कहानी की बात करें तो ये प्यार और धोखे की कहानी है, जिसमें एक लड़के को उसकी गर्लफ्रेंड धोखा दे देती है और फिर वो उससे बदला लेने के लिए निकल पड़ता है. लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म की प्रोड्यूसर सुप्रिया यारलागड्डा हैं और इसके को-प्रोड्यूसर सुनील नारंग हैं. फिल्म को हिंदी और तेलुगू में एक साथ शूट किया जा रहा है. इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले को अदिवि शेष और शनैल देउ ने मिलकर तैयार किया है. डकैत की शूटिंग इस वक्त हैदराबाद में चल रही है.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link