प्रभास (Prabhas) ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब भौकाल काटा. उनकी ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज हुई और पैसों की बारिश हो गई. इस वक्त वो अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इसी बीच प्रभास ने जानकारी दी है कि वो फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. उनकी साल 2025 में ‘द राजा साब’ आने वाली है. पर वो बीते कुछ वक्त से ‘फौजी’ पर काम कर रहे थे. इससे यह क्लियर हो गया है कि ‘फौजी’ के सेट पर ही उन्हें चोट लगी है.
इस चोट के चलते प्रभास को एक बड़ा मौका छोड़ना पड़ रहा है. जिसके लिए उन्होंने फैन्स से माफी भी मांगी है. दरअसल X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है कि- मेरे काम और मुझे इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया. लंबे वक्त से जापान जाने के लिए एक्साइटेड था. पर शूटिंग के दौरान पैर में मोच आ गई है.
क्यों प्रभास ने फैन्स से मांगी माफी?
प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ इसी साल भारत में रिलीज हुई है. पिक्चर को फैन्स का काफी प्यार मिला. फिल्म ने दुनियाभर से 1042 रुपये का कलेक्शन किया है. ‘कल्कि 2898’ का जापान में प्रीमियर होने वाला है, उससे पहले प्रमोशंस के लिए प्रभास को वहां जाना था. पर अब उन्हें ये खास मौका छोड़ना पड़ रहा है. दरअसल यह फिल्म 3 जनवरी, 2025 को जापान में रिलीज होगी. उससे पहले ही फिल्म को लेकर तगड़ा माहौल बनाया गया था.
#Prabhas injured during filming. Will skip promoting #Kalki2898AD in Japan.
Wishing him a quick recovery. pic.twitter.com/QiDqMh33QU
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) December 16, 2024
प्रभास के जापानी फैन्स भी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पर अब उनका जाना पॉसिबल नहीं है, जिसके चलते उन्होंने माफी मांग ली है. इस दौरान उन्होंने फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर ट्विन की भी तारीफ की. उन्होंने लिखा कि- ”ट्विन काफी सपोर्टिव हैं और हम उनके एफर्ट्स के लिए शुक्रिया करते हैं. उम्मीद है कि जल्द ही मिल सकूं.”
प्रभास किस फिल्म का शूट कर रहे थे?
प्रभास इस वक्त फिल्म ‘फौजी’ की शूटिंग कर रहे हैं, पर चोट की वजह से ब्रेक पर हैं. यह फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है. फिलहाल ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई है. एक्शन से भरपूर इस पीरियड ड्रामा में प्रभास सैनिक का किरदार निभा रहे हैं. हनु राघवपुडी की इस फिल्म को मैथ्री मूवी मेकर्स वाले ही प्रोड्यूस कर रहे हैं.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link