संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी. हिंसा के बाद से ही यहां तनाव बना हुआ था, धीरे-धीरे यहां हालात सामान्य हो रहे हैं. तमाम राजनीतिक दल संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की सख्ती के कारण किसी को जाने नहीं दिा जा रहा है. बीते दिन खबर आई की राहुल गांधी आज संभल जा सकते हैं. खबर आने के बाद से ही पुलिस सख्ती तेज कर दी, संभल में 10 दिसंबर तक किसी भी बाहरी के प्रवेश पर रोक लगी हुई है. इसके बाद भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज संभल के लिए निकले. उनके काफिले को गाजीपुर फ्लाईओवर पर रोक लिया गया. प्रशासन की सख्ती के बाद आखिरकार राहुल गांधी को वापस लौटना पड़ा. संभल जाने से रोके जाने पर सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी को कोई नहीं रोक सकता है, उनके पास संवैधानिक अधिकार है.
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर रोके जाने के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि संभल में जो कुछ हुआ वह गलत है. राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, उनके पास संवैधानिक अधिकार हैं, और उन्हें इस तरह कोई नहीं रोक सकता. उन्हें वहां जाने का संवैधानिक अधिकार है.
#WATCH | At the Ghazipur border, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says “Whatever happened in Sambhal is wrong. Rahul Gandhi is the leader of the opposition, he has constitutional rights and he cannot be stopped like this. He has the constitutional right to be allowed to go and pic.twitter.com/abgStXCwCi
— ANI (@ANI) December 4, 2024
UP में हालात ऐसे हैं कि संभाल नहीं सकते- प्रियंका
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल अकेले ही यूपी पुलिस के साथ जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिर भी जाने नहीं दिया जा रहा है. शायद उत्तर प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि वे इतना भी नहीं संभाल सकते हैं, लेकिन फिर भी वे अहंकार से कहते हैं, कि प्रदेश में लॉयन ऑर्डर सही है.
वहां जाना मेरा अधिकार- राहुल
गांजीपुर बॉर्डर पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस हमें जाने नहीं दे है. राहुल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर वहां जाना मेरा अधिकार है, लेकिन वे मुझे रोक रहे हैं. मैं अकेले जाने के लिए, पुलिस के साथ जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन वे फिर भी जाने नहीं दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अगर हम कुछ दिनों में वापस आएंगे तो वे हमें जाने देंगे.
#WATCH | At the Ghazipur border, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says “We are trying to go to Sambhal, the police is refusing, they are not allowing us. As LoP, it is my right to go, but they are stopping me. I am ready to go alone, I am ready to go with the police, but they did not pic.twitter.com/iFWMQRKmk3
— ANI (@ANI) December 4, 2024
ये अंबेडकर का संविधान खत्म करने वाला हिंदुस्तान- राहुल
राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष के अधिकारों के खिलाफ है, हम केवल संभल जाना चाहते हैं, और देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ है. हम पीड़ित परिवारों से मिलना चाहते हैं, लेकिन ये सरकार मुझे मेरा संवैधानिक अधिकार नहीं दे रही है. यही नया भारत है जिसमें संविधान को खत्म किया जा रहा है. ये अंबेडकर का संविधान खत्म करने वाला हिंदुस्तान है, लेकिन हम फिर भी लड़ाई लड़ते रहेंगे.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link