शाइना एनसी, अरविंद सावंत
उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत के ‘इंपोर्टेड माल’ वाले बयान पर शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी ने प्रतिक्रिया दी है. शाइना ने कहा कि नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली धारा 79 और 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. चुनाव आयोग और महिला आयोग भी संज्ञान लिया है. महिलाओं के सम्मान के लिए यह एक जंग है.
शाइना ने कहा कि जब उन्होंने (अरविंद सावंत) यह बयान दिया कि मैं एक ‘इम्पोर्टेड माल’ हूं, वहां उनके बगल में मुंबा देवी के आमदार अमीन पटेल जी हंस हंस कर देख रहे थे. मैं पूछना चाहती हूं कि जब कोई व्यक्ति काम के आधार पर बात करना चाहता है तब वो बात नहीं करेंगे, डिबेट नहीं करेंगे लेकिव वो व्यक्तिगत टिप्पणी करेंगे.
उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान करना, उनकी मर्यादा को ठेस पहुंचाना कोई छोटी समस्या नहीं है, वीडियो में सच्चाई सबके सामने होगी लेकिन यह मानसिकता और विकृत मानसिकता दिखाई दे रही है. एक तरह हमारे सीएम शिंदे हैं, जो महिलाओं को प्रोत्साहित करते हैं और लाडली बहना योजना के साथ सशक्त करते हैं. पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए कई योजानाएं निकाली हैं.
#WATCH | Mumbai: On Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant’s remarks, Shiv Sena leader Shaina NC says “FIR has been registered in Nagpada police station under Sections 79 and 356(2) outraging the modesty of women. The Election Commission and Women Commission have also taken pic.twitter.com/qLW8HU807l
— ANI (@ANI) November 2, 2024
शाइना ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आद कहां हैं विपक्ष की नेत्री जो हमेशा बोलती हैं लेकिन आज इस मुद्दे पर चुप हैं. मेरे 20 साल के करियर में मैंने हमेशा महिलाओं के लिए आवाज उठाई. मैंने पार्टी लाइन कभी नहीं देगी. मगर यहां महा विकास अघाड़ी के नेता भी चुप हैं, उनकी नेत्री भी चुप हैं लेकिन जनता की आवाज बुलंद है और मां मुंबा देवी के आशीर्वाद के साथ मुझे सभी का समर्थन मिल रहा है.
किसी महिला का अपमान नहीं हुआ- संजय राउत
शाइना एनसी को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की टिप्पणी पर संजय राउत ने कहा कि किसी महिला का अपमान नहीं हुआ है. अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ सांसद हैं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मुंबादेवी से भाजपा उम्मीदवार (शाइना एनसी) बाहर से आई है और वह एक ‘इम्पोर्टेड माल’ है, तो यह महिलाओं का अपमान कैसे है? ‘बाहर का माल है तो बाहर का माल है’. आपने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा? आपको एक बार इतिहास उठाकर देखना चाहिए. अगर कोई बाहर का आदमी चुनाव लड़ता है तो लोग कहते हैं कि ये बाहर से आए हैं. इस मुद्दे को इतना बड़ा बनाने की जरूरत नहीं है.
बाला साहेब अभी होते तो सच में मुंह तोड़ देते- CM शिंदे
शाइना एनसी को लेकर अरविंद सावंत की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि एक बहन के बारे में ऐसी बात करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. बाला साहेब ठाकरे अभी होते तो सच में मुंह तोड़ देते. इनकी फितरत ही ऐसी है. हम गुवाहाटी में थे, तब भी उन्होंने हमारी महिलाओं को ऐसे ही बदनाम किया था. सभी बहनें आने वाले चुनाव में ऐसे लोगों को जरूर सबक सिखाएंगी.
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link