यूक्रेन की तरफ से लगातार रूस पर आरोप लगाया जाता रहा है कि कुर्स्क क्षेत्र में कोरियाई सैनिक युद्ध लड़ रहे हैं. अब इसको लेकर पहली बार यूक्रेन की तरफ से सबूत पेश किया गया है. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने शनिवार को घोषणा की है, उन्होंने दो घायल उत्तर कोरियाई सैनिकों को हिरासत में ले लिया है. सैनिकों के इलाज और पूछताछ के लिए कीव ले जाया गया है. इस बारे में राष्ट्रपति कीव ने कहा कि दुनिया को असल सच्चाई के बारे में पता चलना चाहिए.
यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (एसबीयू) ने एक वीडियो जारी किया. जिसमें दोनों बंदी सैनिकों को दिखाया गया है. एसबीयू के अनुसार, एक सैनिक को 9 जनवरी को यूक्रेनी विशेष बलों ने पकड़ा था, जबकि दूसरे को पैराट्रूपर्स ने हिरासत में लिया था.
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) उत्तर कोरियाई सैनिकों के साथ बातचीत करने में यूक्रेनी अधिकारियों की मदद कर रही है.
दोनों बंदी सैनिक बुरी तरह घायल
SBU की तरफ से जारी किए गए वीडियो में दो लोगों को एक कोठरी में चारपाई पर लेटे हुए दिखाया गया है. एक के जबड़े में चोट लग रही है, जिसमें कुछ खून के दाग भी दिखाई दे रहे हैं. जबकि दूसरे बंदी सैनिक के दोनों हाथों में पट्टी बंधी हुई है.
SBU ने कहा कि सैनिक अंग्रेजी, यूक्रेनी या रूसी नहीं भाषा नहीं बोल पा रहे हैं. अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक सैनिक जन्म 1999 में हुआ था. जो 2016 स्नाइपर-टोही अधिकारी के रूप में काम कर रहा है. उसे जबड़े में चोट लगी है. जिसके कारण वह बोल नहीं पा रहा है. उसने अपनी गवाही या बातचीत लिखकर कही है.
एसबीयू ने कहा कि सैनिकों में से एक को रूस में पंजीकृत किसी अन्य व्यक्ति के नाम वाले रूसी सैन्य डाक्यूमेंट के साथ पकड़ा गया था, जबकि दूसरे के पास कोई डाक्यूमेंट नहीं था.
ज़ेलेंस्की ने लिखा दुनिया को पता चले सच्चाई
राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी दी है. उन्होंने लिखा कि हमारे सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में उत्तर कोरियाई 2 सैनिकों को पकड़ा है. घायल होने के कारण उन्हें कीव ले जाया गया है. जहां उनका इलाज और बातचीत की जाएगी.
Our soldiers have captured North Korean military personnel in the Kursk region. Two soldiers, though wounded, survived and were transported to Kyiv, where they are now communicating with the Security Service of Ukraine.
This was not an easy task: Russian forces and other North pic.twitter.com/5J0hqbarP6
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) January 11, 2025
उन्होंने लिखा कि यह आसान काम नहीं है, रूसी सेना, उत्तर कोरियाई सैन्यकर्मी को युद्ध में इस्तेमाल करने के बाद सबूत मिटाने के लिए घायल सैनिकों को मार देती है. उन्होंने कहा कि युद्धबंदियों की तरह, इन दोनों उत्तर कोरियाई सैनिकों को आवश्यक चिकित्सा सहायता मिल रही है.
जेलेंस्की ने आगे लिखा कि इन कैदियों के जरिए दुनिया को यह जानने की जरूरत है कि असल में क्या हो रहा है. किस तरीके से ये युद्ध लड़ा जा रहा है.
10,000 से 12,000 सैनिक लड़ रहे युद्ध
यूक्रेन के सेना सीनियर अधिकारी ने पिछले महीने कहा था कि कुर्स्क में रूसी सेना के साथ उत्तर कोरियाई सैनिक लड़ रहे हैं, इसके अलावा युद्ध के दौरान कई सैनिक मारे गए तो कई घायल हुए हैं. यूक्रेन का अनुमान है कि 10,000 से 12,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस भेजा गया है. जो रूस की तरफ से पहली पंक्ति में खड़े होकर लड़ रही हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link