स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘माटी से बंधी डोर’ में अंकित गुप्ता प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. वैसे तो ‘बिग बॉस 16’ में अपनी खास दोस्त प्रियंका चाहर चौधरी के साथ एंट्री करने वाले अंकित का नया शो टीआरपी पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन अंकित गुप्ता के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक ‘माटी से बंधी डोर’ के सेट पर हुए एक एक्सीडेंट की वजह से अंकित गुप्ता के सिर पर चोट लगी है.
मुंबई की फिल्म सिटी में स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘माटी से बंधी डोर’ का सेट है. सेट पर जब प्रोडक्शन टीम ‘हीरो’ (अंकित गुप्ता) के एग्जिट का सीन शूट कर रही थी, तब सीन से एग्जिट लेते वक्त अंकित गुप्ता कैमरा की ट्रॉली से टकरा गए. अचानक ट्रॉली से टकराने की वजह से अंकित नीचे गिर गए और उनके सिर से खून निकलने लगा. उन्हें इस तरह से देख प्रोडक्शन की टीम तुरंत उनकी मदद के लिए आगे आई और अंकित को सीधे डॉक्टर के पास भेज दिया गया.
I’m greater than my highs and lows”
Yess you’re @ankit_gupta611 the MAN you are, the most genuine, humble, well behaved, well spoken and such a gentleman. Love love and only love for you, you deserve the world. Keep shining bub.#PriyankaChaharChoudhary
FEARLESS ANKIT GUPTA pic.twitter.com/JvTnVGhOAP— ❥ƝƘƖT (@its_anku_) November 20, 2022
अनुपमा के सेट पर भी हुआ था हादसा
जब हमने इस एक्सीडेंट के बारे में एक्टर्स की टीम से संपर्क किया, तब उनकी तरफ से कहा गया कि ये बात सही है कि अंकित को सेट पर चोट लगी थी. लेकिन अंकित अभी ठीक है और जल्द ही वो फिर से शूटिंग शुरू कर सकते हैं.कुछ दिन पहले स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा के सेट पर हादसा हुआ था. सीरियल की शूटिंग के बीच एक असिस्टेंट कैमरा मैन की करंट लगने से मौत हो गई थी.
कौन हैं एक्टर अंकित गुप्ता?
अंकित गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत चैनल ‘वी’ के शो ‘साड्डा हक’ से की थी. उन्होंने कई टीवी सीरियल में एक्टिंग की है. लेकिन अंकित के कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने वाले ‘उडारियां’ सीरियल को लोगों का खूब प्यार मिला. इस सीरियल के सेट पर अंकित, प्रियंका चाहर चौधरी से मिले. ‘उडारियां’के बाद अंकित गुप्ता ने ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ इन दोनों रियलिटी शो में अपना कमाल दिखाया. लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वो इन दोनों रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link