लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) के चेयरमैन एसएन सुब्रहमण्यन इस वक्त लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके 90 घंटे काम करने और पत्नी को घूरने को लेकर दिए गए बयान पर जमकर हल्ला हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर उनको भला-बुरा बोल रहे हैं और उनके इस बयान के खिलाफ आवाज उठाकर इसे विवादित बता रहे हैं. इसी बीच रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के जज और शादी.कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने भी अब एसएन सुब्रमण्यन के बयान पर चुटकी ली है.
एसएन सुब्रमण्यन के हफ्ते में 90 घंटे काम करने के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. उनकी जमकर आलोचना की जा रही है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी उनके बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इससे मेंटल हेल्थ पर असल पड़ेगा. अब अनुपम मित्तल ने भी इसपर रिएक्शन दिया है.
अनुपम मित्तल ने एसएन सुब्रमण्यन के बयान पर ली चुटकी
एसएन सुब्रमण्यन के बयान पर अनुपम मित्तल ने तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “लेकिन सर, अगर पति-पत्नी एक-दूसरे की तरफ नहीं देखेंगे तो हम दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलेशन वाला देश कैसे बने रहेंगे.” अनुपम मित्तल का ये कमेंट भले ही मजाकिया हो, लेकिन लोगों ने भी इसपर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, “सर आपका ह्यूमर और शार्क टैंक की टीआरपी हर दिन गिर रही है.”
But sir, if husband and wife dont look at each other, how will we remain the most populous country in the world
— Anupam Mittal (@AnupamMittal) January 11, 2025
क्या बोले थे एसएन सुब्रमण्यन?
दरअसल हाल ही में एसएन सुब्रमण्यन ने 90 घंटे काम करने की वकालत करते हुए कहा कि उनको दुख होता कि वो कर्मचारियों से संडे को काम नहीं करवा पाते हैं. उन्होंने कहा, “आपलोग घर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर घूर सकते हैं? पत्नियां आपको कब तक घूरती रह सकती हैं? ऑफिस जाओ और काम शुरू करो.” उनके इस बयान पर कई बॉलीवुड सेलेब्स और बिजनेसमैन ने रिएक्शन दिया है.
आनंद महिंद्रा ने भी दिया जवाब
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आनंद महिंद्रा ने एसएन सुब्रमण्यन के इस बयान का जवाब देते हुए कहा था, “मेरी पत्नी बहुत खूबसूरत हैं और मुझे उनको घूरना पसंद है.” उनके कमेंट्स का जवाब देते हुए आदार पूनावाला ने भी कहा था, “हां आनंद महिंद्रा, यहां तक कि मेरी पत्नी नताशा पूनावाला को लगता है कि मैं बहुत अच्छा हूं और संडे के दिन उनको मुझे घूरना पसंद है.”
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link