अमेरिका के लॉस एंजेलिस में जंगल में लगी आग का आज छठा दिन है. बीते 6 दिन से ये आग प्रचंड ज्वाला बनकर लॉस एंजेलिस के बड़े हिस्से को जलाकर राख कर चुकी है. सुपर पावर देश के लिए टेंशन बढ़ाने वाली बात ये है कि जमीन आसमान एक करके भी इस आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है और मौसम विभाग की नई चेतावनी के अनुसार, इस हफ्ते चलने वाली तूफानी हवाएं आग का दायरा और बढ़ा सकती हैं. आग शहरी इलाकों में और ज्यादा प्रचंड रूप से फैल सकती है. आग के कारण लॉस एंजेलिस में अब तक हुए नुकसान की बात करें तो 16 लोगों की जान जा चुकी है, कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
रॉयटर्स के अनुसार, अब तक इस आग के कारण अमेरिका को तकरीबन 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. आग से लॉस एंजेलिस में 12 000 से अधिक इमारतें जलकर राख हो चुकी हैं. लॉस एंजेलिस में 30 हजार से ज्यादा घर जल चुके हैं. आग के कारण लॉस एंजेलिस में जान बचाने के लिए 1 लाख 53 हजार लोग इलाके को छोड़ चुके हैं.
कनाडा और मैक्सिको जैसे देशों से मदद लेनी पड़ रही
आग के चश्मदीद की मानें तो ऐसी तबाही उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी. कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि ये विनाश ऐसा है, जैसे कि यहां पर कोई बम फटा हो. सबसे बड़ी बात, पूरी दुनिया को मुसीबत में मदद का भरोसा देने वाला अमेरिका कुदरत के प्रकोप के आगे खुद असहाय सा दिखने लगा है. राहत और बचाव के लिए उसे कनाडा और मैक्सिको जैसे देशों से मदद लेनी पड़ रही है.
सोचिए अमेरिका पर ये आपदा कितनी बड़ी है, कि ईरान ने भी दुश्मनी भुलाकर हर संभव मदद की पेशकश की है. अमेरिका को संदेश भेजकर तेहरान ने कहा है कि विशेष उपकरणों से लैस आग बुझाने वाली उसकी टीमें वहां पहुंचने के लिए तैयार हैं. ईरान को अमेरिका की ओर से जवाब का इंतजार है. आग पर काबू पाने के लिए सभी की नजरें अब बाइडेन प्रशासन के अगले पर टिकी हैं.
कहां, कैसी है स्थिति?
लॉस एंजेलिस में आग के कारण हालत पूरी तरह बेकाबू हो चुके हैं. कैलिफोर्निया अग्निशमन विभाग के अनुसार, यहां आग 6 हिस्सों में लगी है. पैलिसेड में 21600 एकड़ की भूमि आग के दायरे में है जबकि सिर्फ 11 फीसदी हिस्से पर ही काबू पाया जा सका है. ईटन में 14 हजार एकड़ भूमि आग की चपेट में है, जबकि सिर्फ 15 फीसदी हिस्से पर ही काबू पाया जा सका है. हर्स्ट में 800 एकड़ का इलाका धधक रहा है, यहां 76 फीसदी हिस्से पर काबू पाया गया है.
वहीं, लिडिया में 400 एकड़ का इलाका चपेट में था, यहां पूरी तरह से आग पर काबू है, केनेथ में 1000 एकड़ भूमि आग के दायरे में आई, 80 फीसदी हिस्से पर काबू पाया गया है, जबकि आर्चर में शुक्रवार को आग लगी और अब तक बेकाबू है.
700 करोड़ रुपए तक के आलीशान बंगले
लॉस एंजेलिस दुनिया के सबसे महंगे इलाकों में से एक माना जाता है. यहां हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के 40 करोड़ से लेकर 700 करोड़ रुपये तक के आलीशान बंगले हैं. जिन सेलिब्रिटीज के घर आग में जलकर राख हुए हैं, उनमें एंथनी हॉपकिन्स, मेल गिब्सन, लीटन मेस्टर, एडम ब्रॉडी, जेम्स वुड्स और पेरिस हिल्टन का नाम शामिल है.
उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का घर पहले ही खाली करा लिया गया है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि आग की लपटें मैन्डेविल कैनयन तक पहुंच रही हैं. और यहां पर प्रसिद्ध हॉलीवुड एक्टर और पूर्व मेयर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर जैसी हस्तियों के घर हैं, जिनके जलने का खतरा बढ़ गया है.
आग की घटना पर अमेरिका में सियासत भी तेज
अमेरिका में लगी आग पर एक बड़ा अपडेट ये भी है कि वहां पर ये मुद्दा अब राजनीतिक रंग ले चुका है. प्रेसिडेंट बाइडेन जहां एक ओर ये कह रहे हैं कि लॉस एंजेलिस की आग से मची तबाही बिल्कुल युद्ध के सीन जैसी है तो वहीं, निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बाइडेन उनके लिए विनाश छोड़कर जा रहे हैं. असल में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और उससे पहले ही लॉस एंजेलिस की भीषण आग और उससे हुआ नुकसान उनके लिए बहुत बड़े चैलेंज बन सकता है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link