सिर में गोली लगने से हुई विधायक गुरमीत गोगी की मौत
लुधियाना के हलका पश्चिम से आम आदमी पार्टी से विधायक गुरप्रीत गोगी के सिर में गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार का कहना है कि विधायक गुरप्रीत गोगी अपने कमरे में मौजूद थे. इसी दौरान उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके से मातम पसर गया है.
लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत की गोली लगने से मौत हो गई. विधायक अपनी पत्नी के घर में मौजूद थे. पत्नी किचन में थी और विधायक गुरप्रीत गोगी अपने कमरे में मौजूद थे. अचानक गोली चलने के आवाज सुनकर पत्नी घबरा गई और तुरंत पति के कमरे में पहुंची. यहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि पति खून से लथपथ हालत में गिरे पड़े हुए थे. घटना के तुरंत बाद पत्नी ने पुलिस को इस बात की जानकारी.
ये भी पढ़ें
हथियार साफ करने के दौरान चली गोली
मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस विधायक गोगी को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने विधायक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर यह बात सामने आ रही है कि विधायक अपने लाइसेंसी हथियार को साफ कर रहे थे. इसी दौरान गलती से गोली फायर हो गई, जो उनके सिर जा लगी. इस कारण से उनकी मौत हो गई.
#WATCH | Ludhiana, Punjab: DCP Jaskaran Singh Teja says, ” Gurpreet Gogi was declared brought dead at the hospital, his body has been kept at the mortuary in DMC hospital. Post-mortem will be conducted. As per the family members, he shot himself accidentally, he sustained bullet pic.twitter.com/xqGPCMnlj1
— ANI (@ANI) January 11, 2025
‘बेहद दुखद घटना’
घटना की जानकारी होते ही आम आदमी पार्टी पंजाब प्रदेश अध्यक्ष और मिनिस्टर अमन अरोड़ा परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे. यहां आकर उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. हमारे विधायक बहुत अच्छे थे. उनका इस तरह से जाना से पार्टी और समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है. गुरमीत AAP की टिकट पर 2022 में चुनाव लड़कर जीते थे.
(रिपोर्ट- राजेंद्र अरोड़ा, लुधियाना)
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link