लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भर्ती मुख्यालय अग्निवीरों के लिए भर्ती रैली में सुबह लखनऊ छावनी में एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में शुरू हुई, जिसमें भर्ती रैली के पहले दिन अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए कानपुर नगर जिले के अंतर्गत कानपुर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर तहसील के अभ्यर्थियों ने भाग लिया. अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए इन क्षेत्रों से कुल 1,245 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 947 (76.06%) अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया.
भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर पहले इन सभी का फिजिकल कराया गया. इस दौरान हाई व लांग जंप, दौड़ जैसी प्रक्रिया की गई. इसके अलावा अभ्यर्थियों की लंबाई, वजन और सीने का माप लिया गया. इस दौरान अग्निवीर बनकर देश की सुरक्षा करने के लिए सभी अभ्यर्थी काफी उत्साहित दिखे, जिन्होंने किसी तरह की परवाह नहीं की और सर्दी व कोहरा के बीच फिजिकल देकर पसीना बहाया.
11 जनवरी 2025 को अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए फतेहपुर जिले के अंतर्गत बिंदकी, फतेहपुर, खागा तहसील और गोंडा जिले के अंतर्गत गोंडा, तरबगंज, मनकापुर और कर्नलगंज तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
13 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले अभ्यर्थी 10 से 22 जनवरी 2025 तक भर्ती रैली में भाग ले रहे हैं. इस भर्ती रैली में 13 जिलों- औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के लगभग 10,000 शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी भाग लेंगे.
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों के शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें. सशस्त्र बलों के लिए उपयुक्त सर्वोत्तम अभ्यर्थियों का चयन करने के उद्देश्य से सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है.
अभ्यर्थियों के पास क्या-क्या होना जरूरी?
भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र उनके ईमेल आईडी पर भेज दिए गए हैं. रैली में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र समेत अन्य दस्तावेजों का होना जरूरी है. एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी, फोटो पहचान पत्र आदि का भी साथ होना अनिवार्य है.
जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
- 12 जनवरी- कन्नौज अंतर्गत छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा, हसेरन और हमीरपुर अंतर्गत हमीरपुर, राठ, सेरीला और मौदहा तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली.
- 13 जनवरी- लखनऊ अंतर्गत मलिहाबाद, बीकेटी, मोहनलालगंज, सरोजिनी नगर तहसील और उन्नाव के अंतर्गत सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली.
- 14 जनवरी- कानपुर देहात के अंतर्गत रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा, भोगनीपुर तहसील और महोबा के अंतर्गत कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली.
- 15 जनवरी- औरैया अंतर्गत बिधूना, औरैया, अजीतमल तहसील और बांदा अंतर्गत बांदा, बबेरू, अतर्रा, नरैनी और पैलानी तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली.
- 16 जनवरी- बाराबंकी अंतर्गत तहसील फतेहपुर, रामनगर, नवाबगंज, सिरसौली, गौसपुर, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़ के लिए और चित्रकूट अंतर्गत कर्वी, मऊ, मानिकपुर, राजापुर तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली.
- 17 जनवरी- 13 जिलों की सभी तहसील के लिए अग्निवीर तकनीकी की रैली.
- 18 जनवरी- 13 जिलों की सभी तहसील के लिए अग्निवीर कार्यालय सहायक की रैली.
- 19 जनवरी- 13 जिलों की सभी तहसील के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (कक्षा 8वीं और 10वीं उत्तीर्ण) की रैली.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link