एक ऐसी आवाज जो सुनाई तो देती है, लेकिन उसका कोई चेहरा नहीं है और फिर भी लोग इस आवाज की बात मानते हैं, इस आवाज के लिए सेलिब्रिटी के दिल में सम्मान भी है और डर भी. बड़े बड़े तुर्रम खान भी इस आवाज के सामने झुक जाते हैं, ये आवाज है ‘बिग बॉस’ की आवाज. पिछले 18 सालों से ये आवाज कंटेस्टेंट को अपनी उंगलियों पर नचा रही है. ये आवाज है वॉइस ओवर आर्टिस्ट अतुल कपूर और विजय विक्रम सिंह की. ये दोनों बड़ी ही शिद्दत के साथ उन्हें दी गई जिम्मेदारी निभा भी रहे हैं. लेकिन पिछले 18 सालों में सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में सुनाई दे रही इस आवाज में कई बदलाव भी हुए हैं. तो आइए बात करते हैं कि पिछले 18 सालों में बिग बॉस की आवाज कितनी बदल गई है.
जब बिग बॉस के सीजन 1 की शुरुआत हुई थी, तब बिग बॉस की आवाज में कोई इमोशंस ही नहीं थे. लेकिन कई सालों तक लगातार शो में शामिल होने वाले अतरंगी कंटेस्टेंट को संभालते-संभालते लगता है अब बिग बॉस को ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम हो गई है. कई बार वो कंटेस्टेंट पर इतनी जोर से चिल्लाने लगते हैं कि हम टीवी के सामने बैठकर ये कल्पना कर सकते हैं कि इस आवाज के पीछे का इंसान अपना गुस्सा काबू में नहीं कर पा रहा है और उसका बस चले तो वो सामने आकर एक-एक को पीट देगा.
Gharwaale bane hai advocate, Bigg Boss ke court mein kaunsi team hogi nominate?
Dekhiye #BiggBoss18, aaj se Mon-Fri raat 10:30 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret #Harpic #GoCheese#BiggBoss18 pic.twitter.com/AYnQisaKpv
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 6, 2025
बदल गई बिग बॉस की आवाज
बिग बॉस के सीजन 6 तक हमेशा बिग बॉस की आवाज में डीटैचमेंट रहती थी. यानी जब कुशाल टंडन बिग बॉस की दीवार कूदकर बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे, तब भी बिग बॉस की वार्निंग में कोई इमोशंस नजर नहीं आ रहे थे. लेकिन ये बिना इमोशंस की आवाज आज चिल्ला-चिल्लाकर बात करने वाले बिग बॉस से कई गुना ज्यादा डरावनी थी. वरना अब तो ईशा सिंह जैसी कोई भी कंटेस्टेंट बिग बॉस से ही बदतमीजी करते हुए उन्हें ही 4 बातें सुना देती हैं.
बिग बॉस का अंदाज
7वें सीजन से बिग बॉस की आवाज में इमोशंस देखने को मिले. स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा जैसे कंटेस्टेंट की वजह से बिग बॉस की आवाज बहुत सख्त हो गई थी. कंटेस्टेंट का स्वागत करते हुए बिग बॉस खुश होने लगे. बिग बॉस की आवाज में आया हुआ ये बदलाव 14वें सीजन तक देखने मिला. इस बीच राखी सावंत, अर्शी खान से लेकर कई कंटेस्टेंट ने बिग बॉस को अपना पति भी बोल दिया, लेकिन बिग बॉस से कभी भी उनकी इस फ्लर्टिंग का जवाब देना जरूरी नहीं समझा.
Ignore problems in your life like how Shruthika & Arjun ignored Biggbosss voice..
— Raja (@whynotraja) January 3, 2025
बिग बॉस को बीपी की प्रॉब्लम?
जिस ब्लड प्रेशर बढ़ने की हम बात कर रहे थे, वो बीमारी बिग बॉस को सीजन 15 से शुरू हुई. तेजस्वी प्रकाश के इस सीजन में कई बार बिग बॉस गुस्से में अपने कंटेस्टेंट पर चिल्लाते हुए नजर आए. उमर रियाज, प्रतीक सहजपाल, विशाल कोटियन के झगड़ों में जब बिग बॉस कंटेस्टेंट पर चिल्ला रहे थे, तब पता चल रहा था कि इन कंटेस्टेंट की वजह से वो कितने परेशान हो चुके हैं.
बिग बॉस के मन में जाग रहे हैं इमोशंस
बिग बॉस 17 से तो बिग बॉस के बातों का स्टाइल ही बदल गई. अब बिग बॉस फ़्लर्ट करते हैं, मजाक करते हैं और कभी-कभी तो चुम दरांग जैसे कंटेस्टेंट के साथ बिग बॉस उनके स्टाइल में बात भी करते हैं. बिग बॉस के आवाज में आया हुआ बदलाव सुनने में तो ठीक लगता है, लेकिन उनकी इस आवाज को अब कंटेस्टेंट ज्यादा सीरियसली नहीं लेते. हाल ही में बिग बॉस 18 में हुए ‘फैमिली वीक’ में जब श्रुतिका अपने पति अर्जुन से मिली थीं तब बिग बॉस ने दोनों को लेकर कुछ मजेदार बात की थी. लेकिन उन दोनों ने बिग बॉस को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. अगर बिग बॉस को फिर एक बार कंटेस्टेंट को अपने इशारों पर नचाना है, तो उन्हें पहले वाले बिग बॉस बनना पड़ेगा.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link