RRR आई और दुनियाभर में भौकाल काट दिया. इस पिक्चर में सबके फेवरेट राम चरण भी थे. अब बारी थी उनकी अगली फिल्म Game Changer की, जिसे लेकर बीते कई दिनों से माहौल सेट था. 10 जनवरी यानी आज फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस पिक्चर को शंकर ने डायरेक्ट किया है. वहीं राम चरण के अपोजिट कियारा आडवाणी दिखाई दे रही हैं. फैन्स फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख चुके हैं, तो कुछ अब भी देख रहे हैं. आप भी फिल्म देखने से पहले X ( पहले ट्विटर) रिव्यू पढ़ लीजिए.
राम चरण की इस फिल्म से उन्हें और फैन्स को भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. इस पिक्चर को 450 करोड़ के भारी-भरकम बजट से बनाकर तैयार किया गया है. अब लोगों ने फिल्म देखकर ट्विटर पर रिव्यू दिया है. ज्यादातर लोगों का अबतक फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं आया है.
‘गेमचेंजर’ को देख क्या बोले लोग?
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ को लेकर एक यूजर्स ने लिखा: ”लॉजिक कहां है? जहां बॉलीवुड वाले बांद्रा और जुहू वालों के लिए फिल्म बना रहे हैं.” वहीं आगे उन्होंने साउथ मूवी मेकर्स का नाम लिखकर फनी इमोजी शेयर किया है. दूसरे यूजर ने लिखा कि- पहले से ज्यादा दूसरा हाफ अच्छा है. वहीं राम चरण की एक्टिंग और एक्सप्रेशंस जबरदस्त हैं. हालांकि, इंटरवल सीन को भी जबरदस्त बताया गया है.
Most of the 2nd half worked for me compared to that of the 1st half.
Appanna character is decent – Innocent RC
RC expressions and acting in some scenes
Kiara in Jaragandi song
SJ Surya & Thaman Can be watched in theatre – Dont miss it3/5#GameChanagerReview https://t.co/SQcr2qzztn
— Dong Lee (@i_isrow) January 10, 2025
राम चरण की फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. ज्यादातर लोगों को राम चरण का परफॉर्मेंस पसंद आया है. हालांकि, नरेशन और स्क्रीनप्ले को लेकर लोगों ने कहा- दम नहीं है. वहीं कुछ लोगों ने लिखा- गेम चेंजर एक ऑर्डिनरी पॉलिटिकल कमर्शियल एंटरटेनर है. पूरी फिल्म सिर्फ राम चरण के परफॉर्मेंस और थमन के बैकग्राउंड म्यूजिक पर टिकी हुई है. लोग इसे इंडियन 2 से बेहतर बता रहे हैं.
#RamCharan𓃵 mass Entryy
#GameChanger #GameChanagermovie#RamCharan𓃵 pic.twitter.com/yKnmvPBWcL
— Hasna (@itz_Hasna) January 9, 2025
RamCharan Entry
Writing Was Good(#KarthikSubbaraj)
Elevations
The pre-intermission twist is brilliant and unexpected
Second-half flash-back is engaging#RamCharan𓃵 #Shankar #Sjsuriya #Gameover #GameChangerreview pic.twitter.com/31jL2R1LeJ— Introvert (@OttaBaniyan) January 10, 2025
वहीं कुछ लोग राम चरण के हेलिकॉप्टर वाले सीन को वायरल कर रहे हैं. इसमें वो ट्रेन के पास आते हैं और एक बड़ी तलवार से रस्सी काटकर, उसमें बंधे हुए लोगों को बचा लेते हैं. हालांकि, कुछ लोग इसी सीन के चक्कर में उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. इस वक्त एक्स पर राम चरण के अलावा गेम चेंजर और गेम ओवर ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस फिल्म के लिए बजट निकालना भी मुश्किल हो जाएगा. वहीं कुछ इसे 1000 करोड़ी फिल्म बता रहे हैं. लेकिन जैसा अबतक फिल्म को रिस्पॉन्स मिला है, 1000 करोड़ बहुत मुश्किल लग रहे हैं.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link