सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. उनकी ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जैकलीन फर्नांडिज और विजय राज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. सोनू ने अपनी इस फिल्म की कमाई दान करने की बात कही है. अपने इस फैसले को लेकर वो पहले से ही चर्चा में चल रहे हैं. वहीं अब उन्होंने सोशल मीडिया पर भी ये बात लिखी है.
सोनू सूद ने X पर एक आस्क सेशन रखा. इस दौरान उन्होंने फैन्स से बातचीत की और चाहने वालों के सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने उनसे पूछा, “मैंने सुना है कि आपकी ‘फतेह’ फिल्म की कमाई दान की जाएगी. सही है क्या?” इस सवाल के जवाब में सोनू ने लिखा, “लोगों का पैसा लोगों के पास जाना चाहिए.
लोगों का पैसा
लोगों के पास जाना चाइए#AskSonu #FatehAt99 https://t.co/jeRWAQbdyB— sonu sood (@SonuSood) January 9, 2025
आईफोन दिलाने के सवाल पर दिया ये जवाब
एक दूसरे यूजरे लिखा, “भाई जी भोजपुरी बोलकर माहौल बना दीजिए.” इस पर सोनू ने जवाब देते हुए लिखा, “एक बिहारी सौ पर भारी.” मजाकिया अंदाज में एक शख्स ने लिखा, “मुझे आईफोन कब दिला रहे हैं. ऑर्डर दिया है रास्ते में है.”
एक बिहारी सौ पे भारी। #AskSonu #FatehAt99 https://t.co/yMxYVA44iY
— sonu sood (@SonuSood) January 9, 2025
Order diya hai.
Raaste mein hai #AskSonu #FatehAt99 https://t.co/EGr0EaYNiw— sonu sood (@SonuSood) January 9, 2025
99 रुपये में देख सकेंगे सोनू सूद की फिल्म
एक यूजर ने सोनू से फिल्म में उनके रोल के बारे में सवाल किया. इस पर सोनू ने कहा, “99 रुपये खर्च कर भाई, सब पता चल जाएगा.” दरअसल, हाल ही में सोनू ने ये ऐलान किया है कि रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार 10 जनवरी को इस फिल्म के टिकट सिर्फ 99 रुपये में मिलेंगे.
99 kharch kar bhai.
Sab pata chal jayega
Ab twitter le hi picture dekhega. #AskSonu #FatehAt99 https://t.co/grupVOe9IV— sonu sood (@SonuSood) January 9, 2025
Fateh -2 plan kar lenge bhai ke saath. @iamsrk #AskSonu #FatehAt99 https://t.co/251t1NKJfq
— sonu sood (@SonuSood) January 9, 2025
एक फैन ने लिखा, “शाहरुख सर के साथ कोई फिल्म प्लान की है या नहीं. भाई 10 साल से ज्यादा हो गया है. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ किए हुए. गुड लक भाई फॉर ‘फतेह’. इंशाअल्लाह ब्लॉकबस्टर रहेगी आपकी फिल्म.” शाहरुख के सवाल पर सोनू सूद ने लिखा, “‘फतेह 2’ प्लान कर लेंगे भाई के साथ.” बहरहाल, ‘फतेह’ में लीड रोल में होने के साथ-साथ सोनू सूद इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link