बिग बॉस 18 का फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं है. कंटेस्टेंट्स अपनी पूरी ताकत के साथ अब गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं शो के मेकर्स ने अब शो के कंटेस्टेंट्स को टिकट टू फिनाले का टास्क पेश किया है. इस टास्क के दौरान काफी कुछ ऐसा होता हुए नजर आया, जिसकी उम्मीद शायद ही विवियन डीसेना के फैन्स ने की होगी. बिग बॉस 18 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और बिग बॉस की टीम और सलमान खान के बार-बार टोकने के बाद अब विवियन डीसेना भी अपनी बात रखने लगे हैं. विवियन और अविनाश मिश्रा टिकट चू फिनाले टास्क के दौरान करणवीर मेहरा को अपना निशाना बनाएंगे.
शो के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर कर दिया है. सभी कंटेस्टेंट्स टिकट टू फिनाले के दावेदार बनना चाहते हैं. लेकिन इस फिनाले के टिकट को पाने के लिए एक बार फिर से विवियन और अविनाश मिलकर करणवीर के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि इस बार बात सिर्फ खेलने की नहीं है, बल्कि विवियन और अविनाश खेल के दौरान करणवीर के साथ धक्का-मुक्की भी करते हुए देखे जाएंगे. जिसके बाद एक बार फिर से घर का माहौल बिगड़ता हुआ नजर आएगा.
टास्क के दौरान विवियन-अविनाश ने करण को दिया धक्का
प्रोमो में देखा जा सकता है कि सभी कंटेस्टेंट्स टास्क शुरू होते ही रजत दलाल के पास रखे अंडों की तरफ दौड़ लगाते हैं. पहले राउंड नें करणवीर तेजी से भागकर अंडा लेते हैं और सबसे पहले रजत को दे देते हैं. रजत उनके उनके कंटेंडर का नाम पूछते हैं तो वो चुम दरांग का नाम लेते हैं. वहीं दूसरे राउंड में भी करणवीर आगे ही होते हैं, लेकिन इस बार विवियन डीसेना जानकर करणवीर को धक्का मार देते हैं. हालांकि करण फिर भी अंडा पकड़कर तेजी से रज की ओर बढ़ता है, लेकिन वहीं बीच में अविनाश मिश्रा भी उन्हें रोकने के लिए उनसे जाकर टकरा जाता है.
Lol Karan is so overconfident that he’s playing for Chum
Meanwhile, Vivian is playing for himself
We know, the one who plays for himself is the one who wins the show #VivianDsena #BiggBoss18
pic.twitter.com/IC4cBC7Q1P— 𝑵𝒂𝒉𝒚𝒂𝒏 (@devil_nahyan) January 7, 2025
क्लिप की अंत में देखा जा सकता है कि करण तेजी से आते हैं, लेकिन तब तक विवियन रजत को अपना अंडा पकड़ा चुके होते हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चिटिंग करके विवियन ये राउंड जीतते हैं. हालांकि इस पर करण कहते हैं कि फेयर-फेयर कहते-कहते मार दिया धक्का…थोड़ा तो शर्म किया करो. इसपर अविनाश कहते हैं कि मैं तभी तक फेयर खेल सकता हूं, जब तक मेरे साथ फेयर खेला जाए. करण जवाब देते हुए कहते हैं कि बस यही पर बिग बॉस हार गए तुम. हालांकि इस टास्क के बाद विवियन डीसेना, रजत दलाल और चुम दरांग टिकट टू फिनाले के दावेदार बनेंगे.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link