इजराइल सेना को जंग के दौरान सैनिकों की भारी कमी होने लगी है, अब इजराइली सेना धार्मिक कामों में लगे रहने वाले यहूदियों को भी सेना में भर्ती करने लगी है. IDF ने जानकारी दी कि उसने अति-रूढ़िवादी ब्रिगेड ‘हाहाश्मोनाइम’ के लिए अपनी पहली भर्ती शुरू कर दी है. सोमवार को IDF ने एक्स पर बताया कि लगभग 50 अति-रूढ़िवादी जवानों को सेना में भर्ती किया गया, जिससे ब्रिगेड की पहली कंपनी बन गई है.
अति-रूढ़िवादी यहूदियों को हरेदीम के नाम से जाना जाता है. सेना ने ये भी बताया कि 100 और अल्ट्रा ऑर्थोडॉक्स को 6 महीने की ट्रैनिंग के बाद ब्रिगेड की पहली रिजर्व कंपनी का हिस्सा बनाया जाएगा. ये इजराइली सरकार की ओर से युद्ध की जरूरतों को पूरा करने और अल्ट्रा ऑर्थोडॉक्स कम्यूनिटी को सेना से जोड़ने के लिए उठाए गया खास कदम है.
The IDF has started its first recruitment for the ultra-orthodox brigade Hahashmonaim.
Approx. 50 ultra-orthodox recruits enlisted today, forming the brigades first company.
Approx. 100 additional ultra-orthodox people will be part of the brigades first reserves company pic.twitter.com/Wc7xmloiaw
— Israel Defense Forces (@IDF) January 5, 2025
कौन हैं इजराइल के हरेदीम?
अति-रूढ़िवादी यहूदियों को हिब्रू भाषा में हरेदीम कहा जाता है. वे यहूदी धर्म के सबसे सख्त अनुयायी संप्रदाय हैं, जो प्रार्थना और पूजा के लिए खुद को समाज से अलग रखते हैं. उनकी एक खास पोशाक होती है, जिसमें महिलाएं लंबे, मामूली वस्त्र और सिर ढकने वाला कपड़ा पहनती हैं और पुरुष काले सूट या ओवरकोट और बड़ी फर वाली टोपी पहनते हैं.
इस समुदाय को इजराइल के कानून में सेना में अनिवार्य भर्ती से छूट दी गई थी, इसे ‘टोराटो उमानुतो’ कहा जाता है, जिसका मतलब है, ‘धर्म का अध्ययन ही उसका काम है.’
जंग के बाद कानूनी छूट की गई खत्म
हरेदीम को मिलने वाली कानूनी छूट को पिछले साल जुलाई में खत्म कर दिया गया है. जिसके बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link