नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के ऐसे पहले राष्ट्रपति हो सकते हैं, जो व्हाइट हाउस में एक अपराधी के रूप में प्रवेश करेंगे. न्यूयॉर्क के न्यायधीश ने शुक्रवार को ट्रंप के ‘चुप रहने के लिए के पैसे देने’ वाले मामले में सजा सुनाने की तारीख का ऐलान किया है.
खबरों के मुताबिक ट्रंप को 10 जनवरी को सजा सुनाई जा सकती है, जोकि उनके शपथ ग्रहण समारोह से 10 दिन पहले है. न्यायाधीश जुआन मर्चन ने कहा कि ट्रंप, जो किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं, 10 जनवरी को सजा सुनाए जाने के समय व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअली पेश हो सकते हैं. हालांकि जज ने ये बात साफ की कि वो उन्हें जेल की सजा देने पर विचार नहीं कर रहे हैं.
Judge Merchan has scheduled Donald Trumps sentencing in the hush money case for January 10th, before his inauguration.
Get Trump
Vice President Kamala Harris pic.twitter.com/eR6Qg7Ab0N
— Amelia.M (@Amelia84M) January 3, 2025
18 पन्नों में ट्रंप का फैसला
ट्रंप के किस्मत का फैसला 18 पन्नों में रखा गया है, जो 10 जनवरी को सुनाया जाएगा. मर्चेन ने न्यूयॉर्क जूरी द्वारा दी गई ट्रंप की सजा को बरकरार रखा है और इसे खत्म करने वाली सभी अर्जियों को खारिज कर दिया. 18 पन्नों के फैसले में जज मर्चेन ने न्यूयॉर्क जूरी द्वारा ट्रंप को दोषी ठहराए जाने के फैसले से सहमति जताई है. जज ने कहा कि ट्रंप को जेल भेजने के बजाय, वह उन्हें बिना किसी शर्त के रिहा करने पर विचार कर रहे हैं.
सजा का ऐलान होते ही ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे, जो एक अपराधी के रूप में व्हाइट हाउस में प्रवेश करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया
उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप अपील कर सकते हैं कि उनकी सजा का ऐलान देरी से किया जाए. ट्रंप ने जज के फैसले की निंदा करते हुए अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “यह नाजायज़ राजनीतिक हमला एक धांधली के अलावा और कुछ नहीं है.
मर्चेन को ‘कट्टरपंथी पक्षपाती’ कहते हुए, ट्रंप ने कहा कि यह आदेश गैरकानूनी है, हमारे संविधान के विरुद्ध है और अगर इसे लागू होने दिया गया, तो यह राष्ट्रपति पद का अंत होगा.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link