बॉक्स ऑफिस अब एक दांव की तरह हो गया है. कई सारी फिल्में ऐसी हैं जिनके चलने की उम्मीदें होती हैं लेकिन ये फिल्में किसी न किसी कारण से नहीं चल पाती हैं. वहीं अगर अचानक से कोई ऐसी फिल्म आ जाए जिसके ज्यादा कलेक्शन करने की संभावना न हो और इसके बाद भी वो फिल्म अगर अच्छा कमा ले जाए तो कमाई के सारे पूर्वानुमान और मापदंड धरे रह जाते हैं. ज्यादा पीछे न जाएं तो ऐसा साल 2024 में ही देखने को मिला. इस साल कई सारी बड़े बजट की फिल्में आईं. कई सारी फिल्में ऐसी रहीं जिनकी धमाकेदार कमाई की उम्मीद थीं. फिल्मों ने धमाका मचाया भी लेकिन फिर भी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में टॉप स्थान नहीं हासिल कर सकीं. लेकिन पूछ तो टॉप स्थान की ही सबसे पहले होती है और सबसे ज्यादा होती है. तो साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही इनसाइड आउट 2. और ये एक एनिमेटेड फिल्म थी.
बजट दमदार, कमाई उससे भी असरदार
इस फिल्म का बजट सूत्रों के मुताबिक करीब 1 हजार 715 करोड़ (1715 करोड़) रुपये का था. लेकिन फिल्म ने अपना बजट वसूलने के साथ ही इतना ज्यादा कलेक्शन दुनियाभर में किया कि ये फिल्म साल 2024 की ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 14 हजार 500 करोड़ (1,45,69,78,63,841 करोड़) रुपये के आस-पास का कलेक्शन कर डाला. मतलब कि फिल्म का कलेक्शन उसके महेंगे बजट से भी करीब 6-7 गुना ज्यादा निकला. ये अपने आप में सरप्राइजिंग था. एनिमेटेड फिल्म कुंग फू पांडा भी 2024 में आए लेकिन ये कमाल नहीं कर सकी. इसके अलावा डेडपूल एंड वुल्वरीन जैसी फिल्में भी आईं. इन फिल्मों ने भी पूरी कोशिश की, दर्शकों को आकर्षित भी किया लेकिन फिर भी साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म नहीं बन सकीं. अब 2025 में भी कई सारी एनिमेटेड फिल्में हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. आइये जानते हैं कि इनमें से कौन सी फिल्में ऐसी होंगी जिनके अंदर इनसाइड आउट 2 जैसा ही दमखम है और जो 2024 की तरह ही 2025 में भी असरदार साबित हो सकती हैं.
डॉग मैन
ये एक एनिमेटेड फिल्म है जो साल 2025 के शुरुआती महीने में ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. डॉग मैन के जरिए आप एक सुपरहीरो कॉमेडी फिल्म का लुत्फ उठा पाएंगे. फिल्म का निर्देशन पीटर हास्टिंग ने किया है. ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म का बजट करीब 150-200 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म बजट से कितना ज्यादा कमाती है. थिएटरिकल रिलीज के बाद इसे नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.
द किंग ऑफ द किंग्स
ये एक एनिमेटेड फिल्म है जो अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसकी कहानी जीसस क्राइस्ट के जीवन पर आधारित होगी. इसका निर्देशन सिऑन्ग-हो-जान्ग ने किया है. फिल्म 11 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये एनिमेटेड फिल्म हिस्टोरिकल-ड्रामा है और इसे देखने का इंतजार भी फैंस कर रहे हैं. एनिमेशन का अपना आकर्षण है. अब देखने वाली बात होगी कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है.
इलियो
ये एक साइंस-फिक्शन एडवेंचरस फिल्म है. ये फिल्म 13 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म काफी समय से चर्चा में है और फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं. इसकी रिलीज डेट को कई दफा पोस्टपोन किया जा चुका है. फिल्म के अब तक ना रिलीज हो पाने के पीछे कई सारी वजहें बताई जा चुकी हैं. इसमें से स्ट्राइक भी एक वजह है. लेकिन अब इस फिल्म को हरी झंडी मिल गई है और इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- जो काम श्रद्धा-रणबीर ने भी कर लिया, वो अजय-अक्षय कब करेंगे? 2025 से है उम्मीद
द बैड गाइज 2
साल 2022 में बैड गाइज फिल्म रिलीज हुई थी और इस फिल्म को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 686 करोड़ रुपये के आस-पास था और इस फिल्म ने 2145 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. कोरोना के बाद थिएटर्स में एक बार फिर से लोगों की वापसी होनी शुरू हुई थी. उस हिसाब से फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया था और अपने बजट से भी 3 गुना ज्यादा कमाया था. अब इसका दूसरा पार्ट 2025 में आ रहा है. 1 अगस्त 2025 को द बैड गाइज 2 आएगी. फैंस को इस फिल्म से भी ज्यादा उम्मीदें हैं. ये एक क्राइम-ड्रामा एनिमेटेड फिल्म होगी.
लाइट ऑफ द वर्ल्ड
लाइट ऑफ द वर्ल्ड एक एनिमेटेड फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन टॉम बैनक्रोफ्ट और जॉन जे स्चाफर ने मिलकर किया है. ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ये फिल्म भी जीसस की लाइफ से प्रेरित होगी और फैंस अभी से ही दुनियाभर के दर्शकों की वॉच लिस्ट का हिस्सा है. देखने वाली बात होगी कि आखिर ये फिल्म सिनेमाघरों में क्या गुल खिलाती है.
इसके अलावा और भी ऐसी ही एनिमेटेड फिल्में सिनेमाघरों में आएंगी. दांव अरबों रुपये का इसबार भी लगा है. अभी से तो ये नहीं कहा जा सकता है कि कोई भी फिल्म इनमें से 2024 में इनसाइड आउट 2 के कलेक्शन जैसा रिकॉर्ड दोहराएगी. लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहता है तो ये फिल्में अन्य जोनर्स की फिल्मों को टफ फाइट जरूर दे सकती हैं. बाकी कंटेंट के साथ फिल्मों की इंटरनेशनशनल रीच, बैकग्राउंड और अन्य एक्सटर्नल फैक्टर्स पर भी काफी कुछ निर्भर करता है.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link