चीन में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नई महामारी के फैलने का दावा किया जा रहा है, जिसमें इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, मायकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और COVID-19 के संक्रमण के तेजी से फैलने की बात की जा रही है. इन दावों के अनुसार, अस्पताल और श्मशानों पर बुरी तरह दबाव पड़ रहा है.
वहीं चीन ने इस स्थिति से निपटने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है. हालांकि, इन दावों का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है और न ही चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों या विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस तरह की महामारी या आपातकाल की स्थिति की पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने अस्पतालों में भारी भीड़ की वीडियो साझा की और दावा किया कि कई वायरस तेजी से फैल रहे हैं. एक यूजर ने तो यह तक कहा कि चीन ने आपातकाल की घोषणा कर दी है.
BREAKING:
China Declares State of Emergency as Epidemic Overwhelms Hospitals and Crematoriums.
Multiple viruses, including Influenza A, HMPV, Mycoplasma pneumoniae, and COVID-19, are spreading rapidly across China. pic.twitter.com/GRV3XYgrYX
— SARS‑CoV‑2 (COVID-19) (@COVID19_disease) January 1, 2025
कुछ और यूजर्स ने यह दावा किया कि इस स्थिति को 2020 के COVID-19 संक्रमण की लहर से जोड़ते हुए उसे काफी खतरनाक फ्लू बताया. लेकिन इन वीडियो और दावों की सत्यता पर कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है.
फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक समुदाय नोट ने स्पष्ट किया कि चीन ने न तो आपातकाल घोषित किया है और न ही अस्पतालों और श्मशानों पर कोई ऐसी गंभीर स्थिति है जो मीडिया में बताई जा रही है. यह भी बताया गया कि चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस तरह के दावों का खंडन किया है और कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
COVID-19 को लेकर WHO की अपील
WHO ने भी चीन से COVID-19 के उत्पत्ति को लेकर पारदर्शिता की अपील की है. WHO ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘हम चीन से COVID-19 के उत्पत्ति के बारे में डेटा साझा करने और सहयोग की अपील करते हैं. यह वैज्ञानिक और नैतिक दृष्टिकोण से काफी जरूरी है.’ संगठन ने यह भी बताया कि बिना पारदर्शिता और वैश्व स्तर पर सहयोग के भविष्य की महामारियों को रोकने और तैयार रहने में दुनिया असमर्थ होगी.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link