बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही यहां की सियासी फिजा गरम हो चुकी है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से जारी है. नए साल के पहले ही दिन सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली पीसी में अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया. पार्टी ने कहा कि केजरीवाल रंग बदलने वाले गिरगिट की तरह हैं. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि कि केजरीवाल ने जो वादे किए उसे भी 10 सालों में पूरा नहीं किया.
नए साल की शुरुआत में बीजेपी की ओर से शाजिया इल्मी और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. शाजिया इल्मी ने कहा कि शीशमहल के सुल्तान साहब जिनके कई नाम फर्जीवाल, नटवरलाल हैं. लेकिन वो उस केजरीवाल गिरगिट की तरह हैं जो रंग बदलने में माहिर हैं. वो ऐसे गिरगिट हैं जो कभी नीला, कभी हरा तो कभी भगवा रंग में खुद को बदल लेते हैं.
‘BJP ने प्रमाणिकता को स्थापित किया’
राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “आज के समय में सभी राजनीतिक दलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता का संकट है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हमने यह नजरिया बदला और राजनीति में प्रमाणिकता को स्थापित किया. जबकि AAP दूसरी स्ट्रीम है, जो कहते हैं वो कभी नहीं करती.”
#WATCH | Delhi | BJP MP & party’s National Spokesperson Dr Sudhanshu Trivedi says, “In today’s time, the biggest challenge for all political parties is a crisis of credibility… Today I want to share 10 points that Arvind Kejriwal and AAP had promised. He promised relief from pic.twitter.com/K6xLoJsFHx
— ANI (@ANI) January 1, 2025
AAP सरकार की खामियां गिनाते हुए सुधांशु ने कहा, “मैं कई प्वाइंट्स आपको साझा करना चाहता हूं जो अरविंद केजरीवाल और AAP ने वादा किया था और उसकी असलियत क्या है. उन्होंने असुरक्षित बिजली के तारों से दिल्ली को राहत दिलाने का वादा किया था. लेकिन उनको 10 साल सरकार में हो गए और 2013 में भी उनकी सरकार थी. 10 साल से अधिक सरकार में रहने के बाद हालात ऐसे हैं कि 23 जुलाई 2024 को 26 साल के एक युवक की इन बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई.”
घुसपैठियों को भी संरक्षण दे रही AAP: BJP
सुधांशु ने आगे कहा, “उन्होंने वादा किया था कि वह दिल्ली को साफ पीने का पानी देंगे लेकिन गर्मी के समय में पानी को लेकर यहां हाहाकार मचा हुआ था. कूड़े के ढेरों को साफ किया जाएगा, लेकिन कूड़े के ढेरों की ऊंचाई 8 मीटर बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाएंगे लेकिन यहां जो कुछ हो रहा है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है.” सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक, वर्ल्ड क्लास शिक्षा, झुग्गी झोपड़ी वालों को पक्के मकान देने, कच्ची कॉलोनियों में सुविधा देने, यमुना की सफाई और प्रदूषण मुक्त वातावरण देने के वादे को लेकर भी AAP सरकार से निशाना साधा.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “उनकी पार्टी (AAP) के हर वरिष्ठ नेता को भ्रष्टाचार के लिए जेल में डाल दिया गया. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और संसद में पार्टी के नेता, तीनों ही जेल जा चुके हैं. आपने पहले कभी इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा होगा. उनके स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के लिए, अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड में घोटाले के लिए, नरेश बाल्यान को माफिया से संबंधों के लिए जेल भेजा गया.”
उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. पार्टी घुसपैठियों को भी संरक्षण दे रही है. फर्जी वोटर्स को लेकर सुधांशु ने कहा कि फर्जी वोटर्स में सिर्फ एक ही समुदाय के लोग क्यों शामिल किए गए. दिल्ली में एक ही पते पर एक समुदाय के लोग निकल रहे है. बीजेपी इन सबसे मुक्ति दिलाएगी.
केजरीवाल पर हमला करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पिछले साल दिल्ली में विचित्र घटना घटी जब जेल में रहकर एक सीएम ने राज चलाया. केजरीवाल ने जेल में रहकर मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ा लेकिन जेल से बाहर आकर सीएम पद छोड़ दिया.
तुष्टिकरण की राजनीति कर रही AAP: तरुण चुघ
इस बीच बीजेपी के अन्य नेता दुष्यंत गौतम ने भी AAP पर हमला करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी दिल्ली में जिस तरह से लगातार घोषणाएं कर रही है, क्या उन्होंने अपने सभी पुराने वादे पूरे किए हैं? लेकिन लोगों को उनके वादों पर भरोसा नहीं रह गया है. कभी वे धर्म के नाम पर बांट रहे हैं तो कभी क्षेत्र के नाम पर.” उन्होंने आगे कहा कि वे लोगों को लालच देकर संविधान की मर्यादा का हनन कर रहे हैं ऐसे में मुझे लगता है कि यह संविधान के अनुरूप नहीं है. लोगों का इस पार्टी से विश्वास उठ गया है.”
आम आदमी पार्टी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, “तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में अंधे होकर AAP के नेता अरविंद केजरीवाल को 11 साल तक पुजारियों और ग्रंथियों की याद नहीं आई. अब जब जनता ने उन्हें बाहर करने की तैयारी की है तो उन्हें सनातनियों और गुरुद्वारों की याद आ रही है. आज जनता का यही सवाल है कि पिछले 11 सालों तक अरविंद केजरीवाल कहां थे?”
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link