नए साल के मौके पर बिग बॉस 18 में भी जश्न का माहौल देखा गया. क्योंकि ये बिग बॉस का घर है तो ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई भी जश्न बिना टास्क के पूरा हो जाए. बिग बॉस हर वक्त कंटेस्टेंट्स्ट के रिश्तों की परिक्षा लेते रहते हैं. नए साल से पहले शो से सारा बाहर हो गईं. वहीं अब घर में 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जो जी-जान लगाकर इस शो को खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और रजत दलाल को फैन्स टॉप 4 में देख रहे हैं. इसी बीच नए साल के मौके पर शो में कंगना रनौत ने शिरकत की. जहां अविनाश मिश्रा को अपनी एक हरकत की वजह से उनसे फटकार भी पड़ गई.
दरअसल कंगना रनौत ने सलमान खान के शो में शिरकत की. उन्होंने बिग बॉस 18 में अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन किया. 17 जनवरी को कंगना की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. सोशल मीडिया पर अविनाश मिश्रा और कंगना रनौत की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है. यूं तो कंगना घरवालों को एक टास्क देने से पहले उनसे बात करती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन उन्हें अविनाश मिश्रा की ओवरएक्टिंग बिल्कुल भी रास नहीं आई.
कंगना रनौत ने अविनाश की बोलती की बंद
कंगना रनौत सभी घरवालों से बात करते हुए कहती हैं वो खुद कभी किसी की नहीं सुनती हैं. इसी बीच अविनाश उन्हें टोकते हुए कहते हैं..ओह वाओ. अविनाश का कमेंट सुनते ही कंगना रनौत उन्हें तुरंत चुप करा देती हैं. कंगना कहती हैं ओवरएक्टिंग नहीं करनी है. नेचुरल..उसी के पैसे मिलते हैं. अविनाश को ताना पड़ता देख बाकी सभी घरवालों की हंसी छूट जाती है. वहीं अविनाश का चेहरा देखने लायक होता है.
Ohh Bhai KANGANA RANAUT ne kya Todha hai. #AvinashMishra ko.
Overacting Nahi Acting ke paise milte hai#BiggBoss18
pic.twitter.com/wUllbOMJXA— SAMO SHAH (@ch76891) December 31, 2024
कंगना रनौत ने घरवालों से कई टास्क भी करवाए. उन्होंने सभी को ये भी बताया कि चुम और ईशा इस सीजन की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फीमेल कंटेस्टेंट्स हैं. इसके अलावा वो टास्क में करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा को भी आमने-सामने खड़ा कर देती हैं. टास्क के दौरान एक बार फिर से अविनाश मिश्रा अपने दोस्त विवियन को छोड़कर जीत का ज्यादा हकदार करणवीर को बताते हैं.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link