भारत में कुछ ही देर में नए साल-2025 का आगाज होने वाला है. दुनिया के कई देशों में नए साल के आगाज के साथ जश्न भी मनाया जा रहा है. जापान और दक्षिण कोरिया में नए साल का आगाज हो चुका है. टोक्यो के टोकुदाई-जि मंदिर में घंटी बजाकर पारंपरिक अंदाज में नए साल का लोगों ने स्वागत किया. सिंगापुर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. दक्षिण कोरिया में नए साल का जश्न सादगीपूर्ण रहा. इसकी वजह ये है कि 29 दिसंबर को विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई थी.
ऑस्ट्रेलिया के डार्विन, ऐलिस स्प्रिंग्स और टेनेंट क्रीक जैसे शहरों में 2025 का जश्न मनाया जा रहा है. आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. सिडनी, मेलबर्न और ब्रिसबेन जैसे शहरों में आतिशबाजी और समारोहों ने शहरों को जगमग कर दिया.
#WATCH ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में आतिशबाजी के साथ नए साल 2025 का जश्न मनाया जा रहा है। pic.twitter.com/6LOg1YIzlv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
न्यूजीलैंड: नए साल पर जगमगा उठा सिडनी हार्बर ब्रिज
नए साल के स्वागत के लिए सिडनी में खास तैयारी की गई. सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस पर फैमिली फायरवर्क्स का शानदार प्रदर्शन हुआ.
#WATCH | New Zealand’s Auckland welcomes the #NewYear2025 with fireworks.
(Source: TVNZ via Reuters) pic.twitter.com/eiAqCXzigV
— ANI (@ANI) December 31, 2024
सिडनी के हार्बर ब्रिज पर खास आतिशबाजी हुई, जिसे पूरी दुनिया ने देखा. जापान और दक्षिण कोरिया में भारतीय समयानुसार 8.30 बजे नए साल का आगाज हुआ. भारत में भी लोगों को नए साल का बेसब्री से इंतजार है. शहरों के प्रमुख स्थानों पर लोग जमा हो रहे हैं.
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक लाल चौक पर एकत्रित हुए। pic.twitter.com/guTmfUdl3Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नए साल की पूर्व संध्या पर लाल चौक पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हैं. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. देश के अलग-अलग कोनों से पर्यटक यहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं. इसके साथ ही मनाली, देहरादून जैसे पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ जमा हुई है.
#WATCH उत्तराखंड: नए साल 2025 का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे हैं। pic.twitter.com/njmANq8dXd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
कर्नाटक में नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने से पहले बेंगलुरु में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नए साल की पूर्व संध्या पर देश की राजधआनी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु नया मनाने के लिए धार्मिक स्थलों पर पहुंचे हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link