सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ से लाइफ कोच सारा अरफीन खान बाहर हो गई हैं. अपने एग्रेसिव रवैये के लिए मशहूर सारा ने पिछले हफ्ते फिर एक बार करणवीर मेहरा पर निशाना साधा था. सारा ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के विनर पर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया था. लेकिन लगता है कि करणवीर पर झूठा आरोप लगाना सारा के लिए महंगा साबित हुआ और जनता ने उन्हें कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
सारा अरफीन खान के साथ इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ के 5 कंटेस्टेंट घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट थे. इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल था. घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए इन 6 खिलाड़ियों में कशिश कपूर सबसे कमजोर खिलाड़ी थीं. लेकिन सारा का जानबूझकर कंटेस्टेंट से झगड़ा करना ‘बिग बॉस’ के फैंस को रास नहीं आया और उन्होंने कशिश को बचाते हुए सारा को सलमान खान के शो से बाहर कर दिया.
#BBQueenSara pic.twitter.com/0lPQ2NH2NG
— Sara Arfeen Khan (@sarakhan811) December 13, 2024
अपने पति के साथ बिग बॉस में शामिल हुई थीं सारा
सारा अरफीन खान ने अपने पति और ‘माइंड कोच’ अरफीन खान के साथ सलमान खान के शो में एंट्री की थी. हालांकि उनके पति अरफीन इस शो में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत में ही उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. पति के जाने के बाद से सारा का गेम और ज्यादा एग्रेसिव हो गया था. सिर्फ सलमान खान ने ही नहीं बल्कि रोहित शेट्टी से लेकर फराह खान तक ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट करने आए सभी सेलिब्रिटी मेहमानों ने सारा खान के इस रवैये को लेकर उन्हें खूब डांटा था. लेकिन सारा के बर्ताव में कोई फर्क नहीं नजर आया.
Salman Khan ke birthday ko banaane aur bhi khaas, Bigg Boss ke stage par aaye sitaare lagaane aag.
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par. #BiggBoss18 #BB18 #BiggBoss @MikaSingh @rahulvaidya23@RubiDilaik pic.twitter.com/4WY9D3boA2
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 29, 2024
इस हफ्ते अविनाश और करणवीर से लिया पंगा
इस हफ्ते की शुरुआत में सारा अरफीन खान ने अविनाश मिश्रा पर कशिश के साथ ‘लव ट्रायंगल’ बनाने का आरोप लगाया. जब बिग बॉस ने खुद अविनाश को निर्दोष साबित कर दिया, तब सारा अली खान ने कहा कि कशिश ने उन्हें अविनाश पर ये आरोप लगाने के लिए मजबूर कर दिया था. अविनाश के बाद करणवीर मेहरा सारा के निशाने पर आए. दरअसल ‘टाइम गॉड’ के टास्क में सारा चुम दरांग और अविनाश मिश्रा का पैर पकड़कर उन्हें नीचे गिराने की कोशिश कर रही थीं. जब करणवीर ने देखा कि सारा की इस हरकत से अविनाश और चुम को चोट आ सकती है, तब वो दौड़के सारा के पास गए और उन्होंने सारा को पकड़कर साइड में कर दिया. हालांकि सारा ने इस मौके का फायदा उठाते हुए कहा कि करण ने उन्हें धक्का दिया है और ‘बिग बॉस’ को उन्हें शो से बाहर कर देना चाहिए. लेकिन बिग बॉस ने तो उनकी नहीं सुनी. लेकिन जनता ने उनकी ये हरकत देख उन्हें ही शो से बाहर कर डाला.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link