फिल्मों और उनके एक्सर्ट के फैन्स तो हर जगह ही देखने को मिल जाते हैं, लेकिन कभी-कभी एक्टर्स के लिए कुछ लोगों का प्यार पागलपन में बदल जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही केस साउथ फिल्म एक्टर राम चरण के लिए देखने को मिल रहा है. हालांकि, ये पागलपन लोगों को डराने वाला है. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जो कि राम चरण के एक फैन का है, जिसकी पहचान ईश्वर के नाम से की जा रही है.
दरअसल, राम चरण के फैन ने ‘गेम चेंजर’ के मेकर्स को एक ऑफिशियल लेटर लिखा है, जो कि तेलुगु में है, इसका नाम उसने ‘RIP लेटर’ दिया हुआ है. इस लेटर के जरिए उसने मेकर्स के लिए अपने गुस्से को जाहिर करते हुए जल्द से जल्द एक्टर की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज करने की बात कही है. इतना ही नहीं उसने लेटर में उन्हें धमकी देते हुए ये भी लिखा है कि इस महीने के आखिर या नए साल के मौके पर अगर फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया जाएगा, तो वो अपनी जिंदगी खत्म कर लेगा.
क्या लिखा था लेटर में?
राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है, लेकिन अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है, यहां तक कि इससे रिलेटेड कोई अपडेट भी सामने नहीं आया है. इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए ईश्वर ने अपने लेटर में लिखा, “आप फैन की भावनाओं के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं. अगर आप ने इस महीने के आखिर तक फिल्म का कोई टीजर या अपडेट जारी नहीं किया, या नए साल के मौके तक ट्रेलर रिलीज नहीं करते हैं, तो मुझे आपको यह बताते हुए दुख होगा कि मुझे अपनी जिंदगी को खत्म करने का बड़ा कदम उठाना पड़ेगा.”
Ila unnaru enti raa babu
I will commit suicide if the Game Changer trailer is not released.
Ram Charan fan’s suicide letter to Game Changer team#GameChanger #RamCharan pic.twitter.com/dATNCCWABQ
— Telugu Cult 𝐘𝐓 (@Telugu_Cult) December 28, 2024
सुकुमार ने की तारीफ
फिल्म के मेकर्स ने नवंबर में ही ‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर रिलीज करने की बात कही थी, लेकिन फिलहाल फिल्म के गाने ही रिलीज किए गए हैं. एस शंकर के डायरेक्शन में बनी ‘गेम चेंजर’ पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में राम चरण आईएएस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म की तारीफ ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार ने की थी. उन्होंने ये भी दावा किया था कि ‘गेम चेंजर’ के लिए राम चरण को नेशनल अवॉर्ड मिलेगा. उन्होंने कहा था कि चिरंजीवी सर के साथ मैंने ये फिल्म देखी है. इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट काफी कमाल का था.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link