साल 2024 की ईद, दिवाली और क्रिसमस तो आकर चले गए. लेकिन इस साल बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान की एक भी फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई. सलमान खान के लिए भी साल 2024 का ये सफर बड़ा ही मुश्किल रहा है. 2024 के मार्च महीने में सलमान खान ने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए ये ऐलान कर डाला था कि 2025 की ईद पर वो ‘सिकंदर’ बनकर थिएटर में एंट्री करेंगे. साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगदास के साथ बन रही सलमान की इस फिल्म को लेकर सभी एक्साइटेड थे और अचानक 2024 के अप्रैल महीने में खबर आई कि सलमान खान के ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ पर बाहर से फायरिंग हुई है.
14 अप्रैल की सुबह 4.30 बजे सलमान खान के घर पर यानी उनके मुंबई के बांद्रा स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ पर बाहर से फायरिंग हुई थी. फायरिंग करने वाले दो अज्ञात लोग एक बाइक पर बैठकर आए थे और बाहर की सड़क से बिल्डिंग पर फायर करते हुए, वो चले गए . चार राउंड चली इस फायरिंग में कुछ गोलियां दीवार में धंस गईं तो एक गोली उनके फ्लैट में भी जा गिरी. सलमान खान पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इस घटना के बाद सलमान को लगातार जान से मारने की धमकियां आने लगीं.
See u again kal subah theek 11.07 baje #SikandarTeaserTomorrowhttps://t.co/3odhAvSVgR #SajidNadiadwalas #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss@iamRashmika @DOP_Tirru@NGEMovies @WardaNadiadwala #SikandarEid2025 pic.twitter.com/ik7Vgi2w7f— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 26, 2024
फार्महाउस पर मारने की हुई थी प्लानिंग
2024 के जून में एक खबर आई थी कि सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस पर मारने की बिश्नोई गैंग की तरफ से प्लानिंग की गई थी. बिश्नोई गैंग के दो गुंडे फार्महाउस की तरफ जाने वाली उनकी गाड़ी को रोककर उनपर एके-47 राइफल से गोलियां चलाने वाले थे. लेकिन इस प्लानिंग से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और सलमान को मारने की उनकी कोशिश फेल हो गई.
Mummmmmyyyyy happy birthday mother India, our world@SohailKhan @arbaazSkhan #AlviraKhanAgnihotri #ArpitaKhanSharma pic.twitter.com/bweEXkSvw7
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 9, 2024
बढ़ गईं सलमान की सिक्योरिटी
सलमान खान के घर पर फायरिंग होने के बाद उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई. सलमान खान के साथ-साथ उनके परिवार वालों को भी सरकार की तरफ से प्रोटेक्शन मिला. अब जब भी सलमान खान कहीं पर जाते हैं तो पुलिस की सिक्योरिटी और पर्सनल सिक्योरिटी मिलाकर लगभग 50 लोग उनके साथ रहते हैं. लगातार मिल रहीं धमकियों के बावजूद सलमान खुद को संभालते हुए आगे बढ़ रहे थे. लेकिन इसी बीच 12 अक्टूबर को गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपनी दोस्त की मौत से सलमान खान पूरी तरह से टूट गए हैं. लेकिन सलमान खान ने फिर बिग बॉस और उनकी फिल्मों को लेकर अपनी कमिटमेंट नहीं तोड़ी. अब सलमान खान के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाला साल सलमान खान के लिए सुपरहिट फिल्में और खुशियों से भरपूर हो.
This is Shocking! #BabaSiddiqui was very close with Salman, we will always remember him receiving Salman at the Iftar party every year and loving him. RIP pic.twitter.com/wzuVreuTcb
— Neha (@Being_Nehu12) October 12, 2024
सेट पर घुस आया था अनजान शख्स
फिलहाल बिग बॉस की होस्टिंग के साथ-साथ सलमान खान अपनी दबंग टूर भी मैनेज कर रहे हैं. वो जहां पर भी जाते हैं, उनके साथ उनकी सिक्योरिटी रहती है. इस हाई सिक्योरिटी के बावजूद कुछ दिन पहले यानी दिसंबर में उनके सेट पर एक अनजान शख्स घुस गया था. जब इस शख्स को सिक्योरिटी ने रोकने की कोशिश की, तब उसने सीधे उन्हें धमकी दे डाली कि बिश्नोई को बोलू क्या? इस इंसान को तुरंत पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया. बाद में पता चला कि वो अनजान शख्स एक जूनियर आर्टिस्ट था.
2024 के सलमान खान एक कैमियो
भले ही इस साल यानी 2024 में सलमान खान की कोई फिल्म थिएटर में रिलीज न हुई हो. लेकिन इस साल उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ और ‘बेबी जॉन जैसी दो बड़ी फिल्म में कैमियो किया.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link