साल 2024 सलमान खान के लिए बेहद चैलेंजिंग रहा है. एक तरफ उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है. दूसरी तरफ उन्होंने अपने भाई जैसे दोस्त बाबा सिद्दीकी को खो दिया है. हालांकि ‘शो मस्ट गो ऑन’ को याद करते हुए सलमान पूरी शिद्दत के साथ अपना काम कर रहे हैं. वैसे तो बॉलीवुड के दबंग खान फिलहाल किसी भी सेलिब्रेशन के मूड में नहीं हैं. लेकिन उनके चाहने वाले उनके जन्मदिन की जोर-शोर से प्लानिंग कर रहे हैं. सलमान खान के जन्मदिन का सेलिब्रेशन उनके जन्मदिन से से एक दिन पहले यानी आज 26 दिसंबर से ही शुरू होने जा रहा है और इसकी शुरुआत ‘बिग बॉस’ के सेट से होगी. बिना किसी डर और ड्रामा के कड़ी सिक्योरिटी के बीच सलमान खान के जन्मदिन का जश्न मनाया जाएगा.
सलमान खान के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके परिवार के कई सदस्य इस शो में शामिल होने वाले हैं. बिग बॉस के मंच पर आने वाले इन खास मेहमानों में सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान, उनके भतीजे अरहान खान (अरबाज खान के बेटे), निर्वाण खान (सोहेल खान के बेटे) और उनके भांजे आहिल शर्मा (अर्पिता खान और आयुष शर्मा के बेटे) का नाम भी शामिल है. अपने परिवार के साथ मिलकर सलमान अपने जन्मदिन के जश्न की शुरुआत करेंगे. इस खास मौके पर बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी उन्हें एक शानदार डांसिंग ट्रिब्यूट देते हुए नजर आएंगे.
#SalmanKhan Waves His Fans From The Galaxy Balcony On 54th Birthday! @BeingSalmanKhan #HappyBirthdaySalmanKhan #HBDBiggestMegastarEver #HappyBirthdayBhaijaan pic.twitter.com/El9eBP88Nf
— Salman Khan Fan Club (@BSKFanClub) December 27, 2019
साजिद नाडियाडवाला भी प्लान कर रहे हैं सरप्राइज
बिग बॉस के घर में शामिल सभी कंटेस्टेंट सलमान की फिल्म के मशहूर गानों पर डांस करते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि दर्शकों को ये सेलिब्रेशन देखने के लिए शनिवार का इंतजार करना होगा. सूत्रों की मानें तो बिग बॉस की शूटिंग खत्म कर सलमान अपने घर जाएंगे. वहां अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ वो अपना जन्मदिन मनाएंगे. हालांकि इनके आस-पास कितने लोग रहेंगे इस रिस्ट्रिक्शन के चलते ये सेलिब्रेशन लिमिटेड लोगों के साथ ही होगा.
सलमान खान के जन्मदिन के खास मौके पर उनके दोस्त और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक रिलीज करने वाले हैं. ‘सिकंदर का फर्स्ट लुक’ सलमान खान की तरफ से उनके फैंस के लिए जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट होगा.
Maharashtra: Actor Salman Khan celebrates his birthday at his farmhouse in Panvel. pic.twitter.com/7hbYUOPUc3
— ANI (@ANI) December 26, 2020
सिक्योरिटी के साथ होगा जश्न
हमेशा की तरह जन्मदिन के मौके पर भी सलमान खान की सिक्योरिटी उनके साथ रहेगी. बिग बॉस के सेट पर और पार्टी में सलमान अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ ही शामिल होने वाले हैं. आमतौर पर सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी बिल्डिंग के बाहर ‘भाईजान’ के फैंस की भीड़ इकट्ठा होती है. लेकिन इस साल फैंस की भीड़ को काबू में करना पुलिस के लिए चैलेंजिंग होने वाला है. सलमान की सुरक्षा को मद्देनजर उनके बिल्डिंग के पास बैरिकेड्स लगाए जाएंगे, ताकि कोई ओवर एक्ससिटेड फैंस उनकी बिल्डिंग की दीवार पर चढ़ने की कोशिश न करें. साथ ही उनकी बिल्डिंग के नजदीक के फुटपाथ पर पुलिस की तरफ से किसी भी फैन को खड़े रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अब क्या सलमान खान हर साल की तरह गैलरी में आकर अपने फैंस से मिलेंगे, या नहीं? ये देखना दिलचस्प होगा.
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link