दुनिया क्रिसमस के जश्न में डूबी है. इस बीच रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है. उसने यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि रूसी मिसाइल अटैक में यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान पहुंचा है. इस हमले में यूक्रेन के एक थर्मल पावर प्लांट को भारी नुकसान हुआ है. मिसाइल अटैक के बीच लोगों ने मेट्रो स्टेशन में शरण ली. बीबीसी के मुताबिक, रूस ने हमला की बात स्वीकार करते हुए कहा कि क्रिसमस के दिन यूक्रेन पर उसका हमला सफल रहा. उधर, हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने 70 से ज्यादा मिसाइलें दागीं. रूस ने जानबूझकर क्रिसमस के दिन यूक्रेन पर हमला किया है.
रूसी हमले की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हर बड़े हमले के लिए तैयारी की जरूरत होती है. आज हुए हमले का अचानक फैसला नहीं लिया गया होगा. ये जानबूझकर किया गया हमला है. पुतिन ने जानबूझकर हमले के लिए क्रिसमस का दिन चुना है. इससे ज्यादा अमानवीय और क्या हो सकता है?
70 से ज्यादा मिसाइलें और 100 से ज्यादा ड्रोन दागे
उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर बैलिस्टिक सहित 70 से ज्यादा मिसाइलें और 100 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं. हमारे एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया है. हमारे जवानों ने 50 से अधिक मिसाइलों और बड़ी संख्या में ड्रोन को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है. अभी तक कई क्षेत्रों में बिजली गुल है.
Every massive Russian strike requires time for preparation. It is never a spontaneous decision. It is a deliberate choice not only of targets but also of timing and date.
Today, Putin deliberately chose Christmas for an attack. What could be more inhumane? Over 70 missiles, pic.twitter.com/GMD8rTomoX
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) December 25, 2024
बिजली आपूर्ति बहाल करने में लगे हैं इंजीनियर
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि इंजीनियर बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जो देश के लिए काम कर रहे हैं और ड्यूटी पर हैं. रूस की साजिशें यूक्रेन को नहीं तोड़ पाएंगी.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link