जयपुर। नए साल के जश्न से पहले प्रोएक्टिव पुलिसिंग के तहत प्रदेश में एजीटीएफ एवं स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। एजीटीएफ की सूचना पर मंगलवार रात उदयपुर जिले की सुखेर थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 103.71 ग्राम एमडीएमए व तीन मोबाइल फोन जब्त किए है। जप्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि उपमहानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन में गैंगस्टर्स, वांटेड क्रिमिनल एवं तस्करों के बारे में आ सूचना संकलन व धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय से एजीटीएफ की विभिन्न टीमों को अलग-अलग शहरों में रवाना किया गया है।
आसूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल महावीर सिंह एवं कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार को मंगलवार को पुख्ता सूचना मिली कि तीन युवको के पास भारी मात्रा में ड्रग्स है जो अभी सूखेर थाना इलाके में है। इसके बारे में सूचना टीम ने तुरंत एसएचओ सुखेर को दी। भैरव गढ 200 फीट रोड पर तीन युवा उम्र के सन्दिग्ध लडके पुलिस को खड़े दिखाई दिए, जो आपस में बाते कर रहे थे। पुलिस वाहन देख कर अचानक वे हडबडा कर भागने लगे।
सुखेर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनो युवकों को रोककर भागने का कारण पूछा तो तीनों युवक कोई संतोषप्रद जबाव नही दे पाए। तीनो की गतिविधिया संदिग्ध लगने पर नाम पता पूछा तो एक ने आदिल छीपा पुत्र मोहम्मद अशफाक (22) पेशा प्राईवेट नौकरी निवासी देहली गेट, थाना कोतवाली चितौडगढ, दुसरे ने समीर छीपा पुत्र महबुब (22) पेशा पढाई निवासी छीपा मोहल्ला आयड, थाना भुपालपुरा जिला उदयपुर व तीसरे ने अपना नाम अब्बु फैजान पुत्र रसीद मोहम्मद (22) निवासी गणेष नगर पायडा थाना प्रतापनगर उदयपुर बताया।
तलाशी में आदिल के पास से 39.92 ग्राम एमडीएमए ड्रग, समीर के पास से 33.74 ग्राम एवं अब्बु फैजान के पास 30.05 ग्राम कुल 103 ग्राम 71 मिलीग्राम एमडीएमए ड्रग एवं तीन मोबाइल जब्त किये गए। मादक पदार्थ एमडी ड्रग कहां से खरीदा गया के बारे में पूछा गया तो तीनो ने बताया कि उनके पास ड्रग खरीदने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने अपने ताऊ के लड़के आसिफ की बुलेट बाइक अंजुमन मुखर्जी चौक निवासी लक्की उर्फ छोटा फरहान के पास गिरवी रख उससे ड्रग खरीदी है। जिसे वे आगे सप्लाई करने जा रहे थे।
अवैध मादक पदार्थ 103.71 ग्राम एमडीएमए ड्रग एवं तीनों मोबाइल जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों आदिल छीपा समीर छीपा एवं अब्बू फैजान से पुलिस इनके नेटवर्क एवं अन्य अपराधिक घटनाओं के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में एजीटीएफ से हेड कांस्टेबल महावीर सिंह एवं कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार की विशेष भूमिका रही, वहीं एसएचओ सुखेर हिमांशु सिंह एवं उनकी टीम का भी शानदार योगदान रहा।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Source link