दुनिया की मशहूर कॉफी कंपनी स्टारबक्स के कर्मचारियों ने अमेरिका में जारी अपनी हड़ताल को न्यूयॉर्क समेत 4 और शहरों में बढ़ा दिया है. ये ऐलान 10 हजार से ज्यादा कॉफी शॉप का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियन ने किया है.
अमेरिका स्टारबक्स के कर्मचारी अपने वेतन में बढ़ोतरी की मांग के लिए हड़ताल कर रहे हैं. CNN की खबर के मुताबिक स्टारबक्स के 10 हजार से ज्यादा स्टोरों में 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. हड़ताल करने वाली स्टारबक्स वर्कर्स यूनाइटेड 500 से ज्यादा स्टोरों में 10,500 से अधिक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करती है. अगर यूनियन की मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो क्रिसमस के दौरान भी स्टारबक्स के कई स्टोर बंद रह सकते हैं.
Starbucks CEO Brian Niccol makes ~$50,000 an HOUR and commutes to work via private jet
All while baristas nationwide are struggling to pay their rent and get the hours they need to qualify for benefits.
We’re on ULP strike. It’s time for Starbucks to invest in the workers! pic.twitter.com/msNRRo0FS7
— Starbucks Workers United (@SBWorkersUnited) December 22, 2024
किन शहरों में हो रही हड़ताल?
वर्कर्स यूनाइटेड ने एक बयान में कहा कि पांच दिवसीय हड़ताल शुक्रवार को शुरू हुई थी, जिसके बजह से लॉस एंजिल्स, शिकागो और सिएटल में स्टारबक्स कैफे बंद रहे और अब न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया और सेंट लुईस में भी कैफे बंद कर दिए गए हैं.
हालांकि कंपनी ने बयान में कहा है कि हड़ताल से स्टोरों के संचालन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है, क्योंकि सिर्फ कुछ मुट्ठी भर अमेरिकी स्टोर ही प्रभावित हुए हैं. कॉफी कंपनी ने कहा, “वर्कर्स यूनाइटेड के प्रस्तावों में हर घंटे काम करने वाले भागीदारों के न्यूनतम वेतन में तत्काल 64 फीसद की बढ़ोतरी और तीन साल के अनुबंध की अवधि में 77 फीसद की वृद्धि की बात कही गई है. यह टिकाऊ और पूरी होने लायक नहीं है.”
छुट्टियों के मौसम में हड़ताल का ऐलान
वर्कर्स यूनियन की ओर से ये हड़ताल ऐसे समय में हो रही है, जब पूरे अमेरिका में छुट्टी का सीजन चल रहा है. ये हड़ताल अब अमेरिका के 10 शहरों तक फैल चुकी है, जिसमें कोलंबस, ओहियो, डेनवर और पिट्सबर्ग भी शामिल हैं. जिससे कंपनी की क्रिसमस बिक्री प्रभावित हो सकती है.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link