कंगना रनौत
हिमाचल प्रदेश बर्फ की चादर से ढक चुका है. विंटर वंडरलैंड में कई सालों बाद दिसंबर में इतनी ज्यादा बर्फबारी देखने को मिली है. बर्फ पड़ते ही पर्यटकों के चेहरे खिल उठे और उनकी तादाद में भी इजाफा होना शुरू हो गया है. साथ ही सांसद कंगना रनौत की खुशी भी देखते ही बन रही थी. कंगना रनौत सोमवार को ही मनाली पहुंचीं और उनके पहुंचते ही वहां पर बर्फबारी शुरू हो गई.
कंगना रनौत ने इस मौके पर कहा, मेरे यहां आते ही बर्फबारी शुरू हो गई है. इससे मुझे लगता है कि पर्यटन का पूरा सीजन भी शुरू हो जाएगा. साथ ही उन्होंने पर्यटन के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा, सारे देश के लोग हमारे यहां आईए और हमारी पवित्र भूमि का आनंद लीजिए.
पर्यटकों की संख्या में इजाफा
हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले ही भारी बर्फबारी हुई है, जिससे क्रिसमस के त्योहार में चार चांद लग जाएंगे और पर्यटकों की संख्या में भी खासा इजाफा होगा. हालांकि, पहली बर्फबारी होते ही मनाली में भारी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं. सर्दियों के मौसम में बड़ी तादाद में पहाड़ों पर जा रहे टूरिस्ज की ख्वाहिश पड़ती हुई बर्फ देखना होता है और कई टूरिस्ट की यह ख्वाहिश सोमवार को पूरी हुई. आज यानी 24 दिसंबर का तापमान मनाली में -2 डिग्री बना हुआ.
#WATCH मनाली, हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “मेरे यहां आते ही बर्फबारी शुरू हो गई है। इससे पर्यटन की भी शुरूआत हो जाएगी। मैं उम्मीद करती हूं कि पूरे देश से लोग हमारे यहां पर्यटन के लिए आएंगे…” pic.twitter.com/vxd9K73IjW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
कई गाड़ियां ट्रैफिक में फंसी
बर्फ पड़ने के बाद से ही ठंड में काफी इजाफा हुआ है और ठिठुरन बढ़ गई है, लोगों ने गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है. हर तरफ अलाव जला कर लोग खुद को सर्दी से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां पर्यटन के बढ़ने से हिमाचल प्रदेश को एक बूस्ट मिलता है, व्यापार में उछाल आता है. वहीं, दूसरी तरफ पर्यटकों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.
बर्फबारी होने के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग हिमाचल की तरफ जाने लगते हैं जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है और सारा लुत्फ सड़क में फंसी कार में बैठे -बैठे सजा बन जाता है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Heavy snowfall causes a long traffic jam as nearly 1000 vehicles get stuck between Solang and Atal Tunnel, Rohtang. The police team is busy clearing the traffic jam amid snowfall. 700 tourists have been rescued safely. (23.12)
Source: Himachal Pradesh pic.twitter.com/wb9ZfKh6H6
— ANI (@ANI) December 23, 2024
मनाली में सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद लगभग 1,000 वाहन फंस गए हैं, जबकि पर्यटक रोहतांग में सोलंग और अटल सुरंग के बीच घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और करीब 700 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
– India Samachar
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link