नए साल से वाट्सऐप की सर्विस कुछ एंड्रॉइय स्मार्टफोन्स पर पर बंद की जा रही है। मेटा ने घोषणा की है कि वाट्सऐप 1 जनवरी, 2025 से किटकैट ओएस या पुराने वर्जन पर चलने वाले कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स काम नहीं करेगा। यह कदम ऐप की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए कंपनी की रणनीति का हिस्सा है.
Trending Videos
एंड्रॉयड किटकैट, जो 2013 में शुरू हुआ था, अब काफी पुराना हो चुका है और इससे चलने वाले स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी अपडेट मिलना बंद हो गए है। इससे स्मार्टफोन में वाट्सऐप चलाने वाले यूजर्स के लिए सिक्योरिटी रिस्क बढ़ गया है। क्योंकि अधिकांश स्मार्टफोन अब एंड्रॉयड के काफी नए वर्जन्स पर काम करते हैं, वाट्सऐप के सपोर्ट बंद करने का मतलब है कि वाट्सऐप अब डिवाइस को अपडेट, बग फिक्स या सिक्योरिटी पैच जैसी सेवाएं प्रदान नहीं करेगा। देखिए उन एंड्रॉयड स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट जिनमें 2025 से वाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा।
1 जनवरी, 2025 से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चला सकेंगे वाट्सऐप…
Samsung
सैमसंग के स्मार्टफोन में Samsung Galaxy S4 Mini, Samsung Galaxy S3, Samsung Galaxy Note 2 और Samsung Galaxy Ace 3 जैसे माॅडल शामिल हैं।
Motorola
मोटोरोला कंपनी के स्मार्टफोन में Moto G, Moto RAZR HD और Moto E 2014 शामिल हैं।
HTC
HTC के स्मार्टफोन में HTC One X, HTC One X+, HTC Desire 500 और HTC Desire 601 जैसे माॅडल शामिल हैं।
LG
एलजी स्मार्टफोन्स के LG Optimus G, LG Nexus 4, LG G2 Mini और LG L90 में नहीं चलेगा वाट्सऐप।
Sony
सोनी के फोन्स में Sony Xperia Z, Sony Xperia SP, Sony Xperia T और Sony Xperia V यूज करने वाले लोग नहीं चला सकेंगे वाट्सऐप।
वाट्सऐप के मुताबिक ऐप केवल एंड्रॉयड 5.0 और नए वाले एंड्रॉयड फोन, आईओएस 12 और नए वाले आईफोन पर काम करेगा। कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर्स अब अपने डिवाइस पर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि, iPhone यूजर्स अपने डिवाइस को 5 मई, 2025 तक अपग्रेड कर सकते हैं।
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए हमारा एप्प डाउनलोड करें |
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.